मारपीट मामले में मुकदमा दर्ज
थाना क्षेत्र के ग्राम भदसा मानोपुर में दो पक्षों में हुए विवाद व मारपीट में दोनों पक्षों ने एक दूसरे के विरुद्ध तीन-तीन लोगों के विरुद्ध स्थानीय...

कोपागंज। थाना क्षेत्र के ग्राम भदसा मानोपुर में दो पक्षों में हुए विवाद व मारपीट में दोनों पक्षों ने एक दूसरे के विरुद्ध तीन-तीन लोगों के विरुद्ध स्थानीय थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। थाने में दर्ज कराये गये शिकायत में एक पक्ष के किशन राम पुत्र मदन ने कहा है कि 10 जुलाई की रात साढ़े दस बजे आपसी कहा सुनी को लेकर गांव के ही धर्मेन्द्र, रीना व दीपक एक राय होकर लाठी डंडों से लैस होकर आए व गालियां देने लगे। जब मना किया तो वे मुझे लाठी डंडों से मारपीट कर घायल कर दिए। बचाव में आए प्रियंका देवी व राजरानी देवी को भी मारपीट कर घायल कर दिए। मेरे शोर मचाने पर गांव के लोग आकर बीच बचाव किये। तब हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। वहीं दूसरे पक्ष के धर्मेन्द्र पुत्र ज्ञान सिंह ने शिकायत में आरोप लगाया है कि आपसी कहासुनी को लेकर किशन राम, प्रियंका देवी व राजरानी देवी लाठी डंडों से मारने पीटने लगे तथा गालियां दी। बीच बचाव करने आए रीना देवी व दीपक को भी मारपीट कर घायल कर दिया। तथा जान से मारने की धमकी दिए। दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।
