चिरैयाकोट। हिन्दुस्तान संवाद
थाना क्षेत्र के ग्राम बहलोलपुर में गुरुवार की शाम बहन की विदाई कराने पहुंचे मायकेजनों और ससुरालियों के बीच विदाई की बात को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान विदाई के लिए आईं बोलेरो कार का शीशा आदि तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया। इस बाबत पीड़ित विवाहिता ने ससुरालियों के विरुद्ध थाने में मोटरसाइकिल, सिकड़ी, अंगुठी और 50000 हजार रुपये दहेज के लिए उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।
आजमगढ़ जनपद के मेहनगर थाना अन्तर्गत ग्राम सिंहपुर निवासी राजनरायन यादव अपनी पुत्री नीलम की शादी एक बर्ष पुर्व चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के ग्राम बहलोलपुर निवासी धर्मेंद्र यादव पुत्र मोचू यादव से हुई थी। परन्तु शादी में सोने की अंगूठी, सिकड़ी, मोटर साईिकल और 50000 हजार नगदी न मिलने से नाराज ससुराल के लोग उक्त दहेज की मांग को लेकर आये दिन विवाहिता का उत्पीड़न करने लगे। प्रकरण को लेकर दोनों पक्षों में काफी सुलह का भी प्रयास हुआ। परन्तु परिणाम बेनतीजा रहा। इस बीच गुरुवार की शाम बहन की शिकायत पर भाई राजेश, बलदेव, दुर्गा और सतीश बहन के यहां पहुंचे। इस बीच ससुराल वालों ने विदाई कराने आई वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया तथा विवाहिता को भी मारपीट कर घर से भगा दिया। इस बाबत विवाहिता नीलम ने थाने पहुंच कर सास, देवर और तीन ननद के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की तहरीर दी। पुुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरु कर दिया है।