ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मऊकोविड प्रभावित बच्चों की देखभाल का किया गया आह्वान

कोविड प्रभावित बच्चों की देखभाल का किया गया आह्वान

मऊ । संवाददाता कोविड 19 महामारी से प्रभावित बच्चों की सुरक्षा एवं देखभाल के...

कोविड प्रभावित बच्चों की देखभाल का किया गया आह्वान
हिन्दुस्तान टीम,मऊSun, 13 Jun 2021 10:30 PM
ऐप पर पढ़ें

मऊ । संवाददाता

कोविड 19 महामारी से प्रभावित बच्चों की सुरक्षा एवं देखभाल के लिए विभिन्न धर्म गुरुओं ने जनता से अपील की है। सीएमओ कार्यालय पर आयोजित वचुर्अल बैठक के दौरान जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. वीके यादव ने सभी धर्म गुरुओं का आह्वान करते हुए कहा कि कोविड प्रभावित बच्चों के बचपन को बचाने के लिए हर व्यक्ति को अपना कर्तव्य निर्वहन के लिए अपील किया। वचुर्अल बैठक के दौरान डॉ. वीके यादव ने अधिक से अधिक टीकाकरण का भी लोगों से आह्वान किया। ताकि जिले को जल्द से जल्द कोरोना मुक्त बनाया जा सके। डॉ. वीके यादव ने बताया कि कोविड महामारी में बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण आदि सब कुछ प्रभावित हुआ है और जिन बच्चों ने महामारी के कारण अपने माता पिता दोनों अथवा किसी एक को खोया है, उनके लिए यह समय और भी चुनौतीपूर्ण है। ऐसे बच्चों को विशेष देखभाल एवं स्नेह की आवश्यकता है। उन्होंने धर्म गुरुओं से टीकाकरण को भी बढ़ावा देने का अनुरोध किया ताकि कोरोना से जल्द से जल्द पूरी तरह से मुक्ति मिल सके। यह भी बताया कि कोविड प्रभावित बच्चों के लिए सरकार द्वारा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कि शुरुआत की गई है। इसका उद्देश्य है कि योजना का लाभ प्रत्येक कोविड प्रभावित बच्चे तक पहुंचे। ऐसे किसी भी बच्चे की जानकारी सरकारी नम्बरों पर दिया जा सकता है, ताकि बच्चों को गलत हाथों में पड़ने से रोका जा सके। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक लगभग 3000 कोविड प्रभावित बच्चों के विषय में पता चला है जिन्होंने माता पिता में से किसी एक अथवा दोनों को खोया है। बताया कि बच्चों के साथ ही बड़े भी अपनों को खोने के बाद भयभीत हैं और मानसिक रूप से टूट चुके हैं। ऐसे में हमारा दायित्व है कि हम मिल कर ऐसे लोगों की सहायता के लिए सामने आयें। हमें सुनिश्चित करना होगा कि माता पिता के देहांत के बाद कोई भी बच्चा गलत व्यक्ति अथवा संस्थान के पास न जाए और प्रत्येक प्रभावित बच्चा सरकार द्वारा चलाई जा रही सेवाओं से जुड़ कर लाभ ले सके।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें