ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मऊमऊ में घर में घुसकर व्यापारी और उनकी मां को मारी गोली

मऊ में घर में घुसकर व्यापारी और उनकी मां को मारी गोली

मऊ। निज संवाददाता मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली के नगर पंचायत वलीदपुर के मठिया मुहल्ले में...

मऊ। निज संवाददाता
 मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली के नगर पंचायत वलीदपुर के मठिया मुहल्ले में...
1/ 2मऊ। निज संवाददाता मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली के नगर पंचायत वलीदपुर के मठिया मुहल्ले में...
मऊ। निज संवाददाता
 मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली के नगर पंचायत वलीदपुर के मठिया मुहल्ले में...
2/ 2मऊ। निज संवाददाता मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली के नगर पंचायत वलीदपुर के मठिया मुहल्ले में...
हिन्दुस्तान टीम,मऊSun, 14 Feb 2021 06:20 PM
ऐप पर पढ़ें

मऊ। निज संवाददाता

मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली के नगर पंचायत वलीदपुर के मठिया मुहल्ले में शनिवार की रात दो बजे चार बदमाशों ने घर में घुसकर गल्ला व्यवसायी व उनकी मां पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। बचाने आई व्यवसायी की बेटी को बदमाशों ने पटक दिया। दोनों को गंभीर हालत में आजमगढ़ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना का कारण पुरानी रंजिश बताई जा रही है।

मठिया मुहल्ला निवासी व गल्ला व्यापारी 42 वर्षीय शंकर गुप्ता अपनी बुजुर्ग मां 60 वर्षीय गिरजा देवी के साथ शनिवार की शाम को भोजन करने के बाद सो रहे थे। रात में करीब दो बजे घर के छत से सीढ़ी के रास्ते चार बदमाश घुस आए। आते ही शंकर और उनकी मां गिरजा पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी। आवाज सुनकर व्यवसायी की बेटी 15 वर्षीय पायल आई तो बदमाशों ने उसे भी पटक कर घायल कर दिया। फायरिंग में शंकर के सिर समेत अन्य चार स्थानों पर जबकि गिरिजा के पैर में एक गोली लगी है। बदमाश शंकर को मरा समझकर भाग निकले। इधर, गोली की आवाज सुनकर पड़ोसी पहुंचे और आनन-फानन में घायलों को मुहम्मदाबाद गोहना स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर गए। यहां पर हालत खराब होते देखकर डाक्टरों ने उपचार के लिये रेफर कर दिया। घायलों को आजमगढ़ एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शंकर की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी घुले सुशील चंद्रभान भी पहुंचे।फोरेंसिक टीम के हाथ चार कारतूस अन्य सुराग हाथ लगे है। मामले में नगर के ही तीन नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी गई है। पुलिस घटना का कारण व्यवसायी के यहां काम कर रहे कुछ लोगों को हटाने को लेकर हुए विवाद को बता रही है। व्यवसायी से एक वर्ष पूर्व रंगदारी भी मांगी गई थी। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। एसपी ने बताया कि पांच टीम गठित कर दी गई है। शीघ्र ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें