ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मऊजिले में समारोह पूर्वक मनी नेताजी की जयंती

जिले में समारोह पूर्वक मनी नेताजी की जयंती

जनपद में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 123वीं जयंती गुरुवार को समारोह पूर्वक धूमधाम के साथ मनायी गयी। जगह-जगह विभिन्न संस्थाओं में कार्यक्रम का आयोजन कर नेता जी के पद्चिह्नों पर चलने का संकल्प लिया गया...

जनपद में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 123वीं जयंती गुरुवार को समारोह पूर्वक धूमधाम के साथ मनायी गयी। जगह-जगह विभिन्न संस्थाओं में कार्यक्रम का आयोजन कर नेता जी के पद्चिह्नों पर चलने का संकल्प लिया गया...
1/ 2जनपद में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 123वीं जयंती गुरुवार को समारोह पूर्वक धूमधाम के साथ मनायी गयी। जगह-जगह विभिन्न संस्थाओं में कार्यक्रम का आयोजन कर नेता जी के पद्चिह्नों पर चलने का संकल्प लिया गया...
जनपद में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 123वीं जयंती गुरुवार को समारोह पूर्वक धूमधाम के साथ मनायी गयी। जगह-जगह विभिन्न संस्थाओं में कार्यक्रम का आयोजन कर नेता जी के पद्चिह्नों पर चलने का संकल्प लिया गया...
2/ 2जनपद में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 123वीं जयंती गुरुवार को समारोह पूर्वक धूमधाम के साथ मनायी गयी। जगह-जगह विभिन्न संस्थाओं में कार्यक्रम का आयोजन कर नेता जी के पद्चिह्नों पर चलने का संकल्प लिया गया...
हिन्दुस्तान टीम,मऊFri, 24 Jan 2020 12:07 AM
ऐप पर पढ़ें

जनपद में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 123वीं जयंती गुरुवार को समारोह पूर्वक धूमधाम के साथ मनायी गयी। जगह-जगह विभिन्न संस्थाओं में कार्यक्रम का आयोजन कर नेता जी के पद्चिह्नों पर चलने का संकल्प लिया गया और उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। विद्यालयों में आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को आजादी में नेताजी के योगदान से परिचित कराया गया।

स्वतंत्रता आंदोलन के विलक्षण योद्धा नेताजी सुबाष चंद्र बोस की जयंती कार्यक्रम पूर्व ब्लाक प्रमुख अशोक सिंह सिंहेल की अध्यक्षता में खुरहट स्थित देईमाई स्थान पर आयोजित हुई। इसके पूर्व श्री सिंहेल ने रानीपुर स्थित जनता पीजी कालेज में स्थित सुबाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस दौरान श्रीप्रकाश राय, नंदकुमार यादव, अश्वनी यादव, धर्मवीर सिंह, धनंजय सिंह, अरुण द्विवेदी, हरिकेश यादव, सोनू यादव सहित अन्य मौजूद रहे। इसी क्रम में नगर सहादतपुरा में स्थित सेंट थॉमस स्कूल में क्रांतिकारी नेता जी सुभाष चंद बोस की जयंती मनायी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रबंधिका शशि राय व प्रधानाचार्य एवं अन्य अध्यापक एवं अध्यापिका द्वारा उनकी प्रतिमा पर माल्यापर्ण पर दीप प्रजव्वलित करके किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने नेता जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए भारत माता के लिए किये गए त्याग एवं बलिदान को बताते हुए बच्चों को उनके जीवन से सीख लेने की प्रेरणा प्रदान की। कहा कि नेता जी ने हमारे देश को आजादी दिलाने के लिए अंग्रेजो से लड़ते लड़ते देश को अंग्रेजो के चंगुल से बचाने के लिए अपने देश के लिए कुर्बानी दे दी। हम सब देशवासी नेताजी की कुर्बानी को कभी नहीं भूल सकते। ऐसे भी शहीदों को हमारे देश के लोग कभी भूल नहीं सकते हैं। उधर शहर में स्थित सेंट जेवियर्स हाईस्कूल में सुभाष चंद्र बोस की जयंती समारोह पूर्वक मनायी गयी। इस दौरान प्रधानाचार्य डा.कमलापति ठाकुर ने नेता जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। साथ ही भारती स्वतंत्रता संग्राम में नेताजी के योगदानों से छात्रों को परिचित कराया। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्या अंजली ठाकुर, गुड़िया जायसवाल, प्रेमचंद पाल सहित अन्य मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें