बार व बेंच एक-दूसरे के पूरक : एसडीएम
बार एवं बेंच एक दूसरे के पूरक हैं। जिस तरह किसी साइकिल का एक पहिया क्षतिग्रस्त हो जाए तो दूसरा बेकार हो जाता...

मधुबन। बार एवं बेंच एक दूसरे के पूरक हैं। जिस तरह किसी साइकिल का एक पहिया क्षतिग्रस्त हो जाए तो दूसरा बेकार हो जाता है। उसी प्रकार बार एवं बेंच न्यायिक प्रक्रिया को सफलता पूर्वक सम्पादित करने में असमर्थ होते है। उक्त बाते उपजिलाधिकारी मनोज कुमार तिवारी ने तहसील मधुबन अधिवक्ता संघ द्वारा 24 दिनों तक दोनों अदालतों का कार्य वहिष्कार करने के उपरांत उपजिलाधिकारी, तहसीलदार व अधिवक्ता संघ के संयुक्त बार्ता बैठक के दौरान कहा।
इस दौरान बार के मंत्री अविनाश मल्ल ने आधिवक्ताओं की समस्याओं को क्रमवार रखा। जिस पर अधिकारी द्वय ने अपनी सहमति जताई तथा भविष्य में न्याय पूर्ण बिन्दुओं पर बार एवं बेंच के मर्यादाओं को ध्यान में रखते हुए न्याय प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का भरोसा दिलाया। इसके उपरांत तहसील अधिवक्ता संघ ने अपना हड़ताल स्थगित करते हुए गुरूवार से अदालतों पर उपस्थित होकर फरियादियों के विधिक कार्यों को करने का निर्णय लिया। इस अवसर धनंजय पाण्डेय, तारिक जमीन, संतोष पाण्डेय, संतोष तिवारी, प्रदीप मिश्रा, कृष्णमुरारी सिंह, सुरेश प्रसाद आदि रहे।
