ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मऊ14 केन्द्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच होगी बीएड प्रवेश परीक्षा

14 केन्द्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच होगी बीएड प्रवेश परीक्षा

बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2020 के लिए जिले में कुल 14 केन्द्र बनाए गए हैं। रविवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सभी केन्द्रों पर परीक्षा होगा। परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर सभी इंतजाम...

14 केन्द्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच होगी बीएड प्रवेश परीक्षा
हिन्दुस्तान टीम,मऊSun, 09 Aug 2020 03:04 AM
ऐप पर पढ़ें

बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2020 के लिए जिले में कुल 14 केन्द्र बनाए गए हैं। रविवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सभी केन्द्रों पर परीक्षा होगा। परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर सभी इंतजाम पूर्ण कर लिए गए हैं। इस कोरोना के बीच हो रहे प्रवेश परीक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। सभी केन्द्रों पर सीसी कैमरा से उच्चाधिकारी पल-पल की गतिविधि पर पैनी नजर रखेंगे। साथ ही साथ मुख्य द्वार पर भी सभी प्रवेश करने वालों की थर्मल स्कैनिंग के बाद ही प्रवेश प्रदान किया जाएगा।जिले में बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2020 के लिए कुल 14 केन्द्र बनाए गए हैं। इसमें डीसीएसके पीजी कालेज मऊ, एएल नोमानी इण्टर कालेज मऊ, डीएवी इण्टर कालेज मऊ, जीवन राम इण्टर कालेज मऊ, मुस्लिम इण्टर कालेज मऊ, पब्लिक बालिका इण्टर कालेज बरामदपुर मऊ, संत गणिनाथ पीजी कालेज मुहम्मदाबाद गोहना, सर्वोदय पीजी कालेज घोसी, सोनीधापा इण्टर कालेज मऊ, तालीमुद््दीन इण्टर कालेज मऊ, टाउन इण्टर कालेज मुहम्मदाबाद गोहना, जनता पीजी कालेज रानीपुर, मर्यादा पुरुषोत्तम पीजी कालेज भुड़सुरी रतनपुरा, रामबचन सिंह राजकीय महिला महाविद्यालय बगलीपिजड़ा मऊ शामिल हैं। सभी केन्द्रों पर सीसी कैमरे के माध्यम से पल-पल की गतिविधियों पर उच्चाधिकारी पैनी नजर रखेंगे। साथ ही साथ मुख्य द्वार पर ही सभी परीक्षार्थियों का थर्मल स्कैनिंग भी किया जाएगा। परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर लिया गया है। जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने सभी अधिकारियों को सकुशल परीक्षा सम्पन्न कराने को लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें