आजमगढ़ ने बस्ती मण्डल को 2-0 से किया पराजित
0 फुटबाल प्रतियोगिता के तीसरे दिन हुए कुल नौ मैच आजमगढ़ ने बस्ती मण्डल को से किया पराजितआजमगढ़ ने बस्ती मण्डल को से किया पराजितआजमगढ़ ने बस्ती मण्डल को...

मऊ। संवाददाता
डा.भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रही प्रदेशीय सब जूनियर बालक फुटबाल प्रतियोगिता के तीसरे दिन शनिवार को कुल नौ मैच खेले गये। मैच के दौरान पहुंचे मुख्य अतिथि को जिला उपक्रीड़ाधिकारी द्वारा बुके देकर स्वागत किया गया। पहला मैच स्पोर्ट्स कालेज एवं मिर्जापुर के मध्य खेला गया। जिसमें स्पोर्ट्स कालेज लखनऊ 9-0 से विजयी रही। दूसरा मैच आजमगढ़ मण्डल एवं बस्ती मण्डल के मध्य खेला गया। जिसमें आजमगढ़ मण्डल ने 2-0 से विजय प्राप्त किया।
तीसरा मैच सहारनपुर एवं अलीगढ़ के मध्य खेला गया, जिसमें अलीगढ 2-0 से विजयी रही। चौथा मैच वाराणसी एवं मुरादाबाद के मध्य खेला गया, जिसमें वाराणसी मण्डल ने 3-0 से विजय प्राप्त किया। पॉंचवा मैच प्रयागराज एवं बरेली के मध्य खेला गया, जिसमें प्रयागराज की टीम 2-1 से विजयी रही। इसके बाद कानपुर और झांसी के मध्य मैच हुआ। जिसमें कानपुर ने 3-1 से विजय प्राप्त किया। सातवॉं मैच लखनऊ और गोरखपुर के मध्य खेला गया, जिसमें गोरखपुर ने 3-0 से विजय प्राप्त किया। आठवा मंैच मेरठ और आगरा के मध्य खेला गया, जिसमें मेरठ ने 2-1 से विजय प्राप्त किया। नौवॉं मैच मिर्जापुर एवं अयोध्या के मध्य खेला गया, जिसमें मैच बराबरी पर रहा। इस मैच के मुख्य अतिथि डा.एससी तिवारी एवं डा.राहुल राय रहे। प्रतियोगिता का संचालन ओमेन्द्र सिंह, एवं अमित कन्नौजिया के द्वारा किया गया। मुकेष कुमार सब्बवाल, उप क्रीड़ा अधिकारी द्वारा मुख्य अतिथि, गणमान्य नागरिकों, खिलाड़ियों एवं दर्षकों का हार्दिक स्वागत एवं आभार व्यक्त किया गया।
