ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मऊमुख्तार के करीबियों से जब्त अवैध मछली की नीलामी बनी चुनौती !

मुख्तार के करीबियों से जब्त अवैध मछली की नीलामी बनी चुनौती !

बाहुबली मुख्तार अंसारी के करीबियों से पुलिस टीम द्वारा जब्त अवैध 389 कुंतल मछली की नीलामी जिला प्रशासन व पुलिस के लिए अब चुनौती साबित हो रहा है। हालांकि नीलामी की प्रक्रिया 23 जुलाई व 24 जुलाई को हुआ...

मुख्तार के करीबियों से जब्त अवैध मछली की नीलामी बनी चुनौती !
हिन्दुस्तान टीम,मऊMon, 27 Jul 2020 03:05 AM
ऐप पर पढ़ें

बाहुबली मुख्तार अंसारी के करीबियों से पुलिस टीम द्वारा जब्त अवैध 389 कुंतल मछली की नीलामी जिला प्रशासन व पुलिस के लिए अब चुनौती साबित हो रहा है। हालांकि नीलामी की प्रक्रिया 23 जुलाई व 24 जुलाई को हुआ था, लेकिन पर्याप्त धनराशि के साथ बोली नहीं लगने के कारण नीलामी की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाया था। सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि अब 27 जुलाई की सुबह पुन: नीलामी की प्रक्रिया शुरु किया जाएगा। नीलामी को लेकर जिला प्रशासन काफी सर्तक व चौकस नजर आ रहा है।मऊ सदर के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के करीबियों व गैंग से जुड़े लोगों पर नकेल कसने को लेकर पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के निर्देशन में सघन अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में 20 जुलाई को थाना दक्षिण टोला पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर मुख्तार के करीबियों से अवैध रुप से तीन ट्रक व पिकअप वाहन में भरे 389 कुंतल अवैध मछली बरामद किया था। साथ ही साथ तीन अवैध कारोबारियों सुनील सोनकर निवासी रजपुरा थाना घोसी मऊ , अनिल कुमार निवासी न्यू पट्टी थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर व संदीप निवासी बहादुरगंज थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने इन सभी लोगों की हिस्ट्री निकालकर जांच करना शुरू किया तो जनपद में मछली के बड़े अवैध कारोबार का पर्दाफाश भी हुआ था। लेकिन अब मुख्तार अंसारी के करीबियों से बरामद अवैध 389 कुंतल मछलियों की नीलामी जिला प्रशासन व पुलिस के लिए काफी चुनौतीपूर्ण साबित होने लगा है। वैसे तो जिला प्रशासन द्वारा इन अवैध मछलियों की नीलामी के लिए सबसे पहले 23 जुलाई की तिथि नियम किया गया था। लेकिन इस दौरान नीलामी की प्रक्रिया में भाग लेने के लिए कोई भी नहीं आया। इसके बाद जिला प्रशासन द्वारा पुन: 24 जुलाई की तिथि नीलामी के लिए मुकर्रर किया गया। लेकिन इस इन पर्याप्त धनराशि के साथ बोली नहीं लगने पर नीलामी प्रक्रिया तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया। अब पुन: जिला प्रशासन द्वारा 27 जुलाई की तिथि नीलामी के लिए मुकर्रर किया गया है। सिटी मजिस्ट्रेट जेएन सचान ने बताया कि नीलामी की प्रक्रिया 27 जुलाई दिन सोमवार को पुन: शुरु किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें