ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मऊकरमी के समीप आग से 70 बोझ गेहूं की फसल जली

करमी के समीप आग से 70 बोझ गेहूं की फसल जली

थाना क्षेत्र अंतर्गत करमी के समीप शनिवार की सुबह ट्रैक्टर ट्राली पर लदा गेहूं का बोझ उपर से गुजरे बिजली के तार से टकरा गया। तारों की रगड़ से निकली चिंगारी से बोझ में आग लग गई। आग को देखते ही चालक...

करमी के समीप आग से 70 बोझ गेहूं की फसल जली
हिन्दुस्तान टीम,मऊSat, 20 Apr 2019 09:37 PM
ऐप पर पढ़ें

थाना क्षेत्र अंतर्गत करमी के समीप शनिवार की सुबह ट्रैक्टर ट्राली पर लदा गेहूं का बोझ उपर से गुजरे बिजली के तार से टकरा गया। तारों की रगड़ से निकली चिंगारी से बोझ में आग लग गई। आग को देखते ही चालक ट्रैक्टर को किसी तरह से खड़ा कर मौके से भाग निकला। घंटों मशक्कत के बाद आग पर ग्रामीणों ने काबू पाया। घटना में 70 बोझ गेहूं की फसल राख हो गयी। जानकारी के मुताबिक ग्राम समाउद्दीनपुर निवासी किसान सतीराम यादव सुबह किराये के ट्रैक्टर ट्राली पर अपने खेते से कटाई कराकर 70 बोझ गेहूं लादकर देवखरी-करमी मार्ग से घर आ रहे थे। इस दौरान करमी गांव के समीप सड़क के आरपार लटक रहे बिजली के तार से ट्रैक्टर ट्राली पर गेहूं का बोझ टकरा गया जिससे निकली चिंगारी से बोझ जलने लगा। घंटों मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। घटना से मौके पर अफरा तफरी मच गयी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें