सड़क दुर्घटना में घायल सेना के कर्नल समेत दो बाइक सवारों की मौत
मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कोइरियापार बाजार के पास भातकोल कोपागंज मुख्य मार्ग पर एक दिन पूर्व दो बाइक की भिड़न्त के दौरान सेना में...

कोइरियापार, हिन्दुस्तान संवाद।
मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कोइरियापार बाजार के पास भातकोल कोपागंज मुख्य मार्ग पर एक दिन पूर्व दो बाइक की भिड़न्त के दौरान सेना में जयपुर में कर्नल पद पर तैनात 32 वर्षीय मुकेश एवं एक अन्य बाइक सवार 28 वर्षीय करन सिंह गंभीर रुप से घायल हो गए थे। गंभीर रुप से घायल दोनों बाइक सवारों को उपचार के लिए आजमगढ़ स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां सोमवार की भोर में दोनों की मौत हो गया। दोनों बाइक सवारों की मौत की सूचना मिलते ही क्षेत्र में कोहराम मच गया।
कोतवाली मुहम्मदाबाद गोहना क्षेत्र के भातकोल कोपागंज मुख्य मार्ग पर कोइरियापार बाजार से के पास जयपुर में सेना में कर्नल पद पर तैनात 32 वर्षीय मुकेश निवासी अन्नूपार कोतवाली मुहम्मदाबाद गोहना तथा 28 वर्षीय करन सिंह निवासी गंगुवाबारी कोतवाली घोसी रविवार की देर शाम दोनों बाइक सवारों की आमने-सामने भिड़न्त हो गया था। दुर्घटना में दोनों बाइक सवार गंभीर रुप से घायल हो गए थे। स्थानीय लोगों एवं पुलिस की मदद से गंभीर रुप से घायल दोनों को उपचार के लिए आजमगढ़ स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। घटना के दूसरे दिन सोमवार की भोर में उपचार के दौरान दोनों बाइक सवारों की मौत हो गया। मौत की सूचना मिलते ही क्षेत्र में कोहराम मच गया। साथ ही साथ परिजनों का रोते-रोते काफी बुरा हाल हो गया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दी है।
