आपातकाल में हेल्पलाइन डायल करने की दी जानकारी
Mau News - घोसी में मिशन शक्ति फेज-5 के तहत एंटी रोमियो स्क्वायड टीम ने छात्राओं और महिलाओं को सुरक्षा के लिए जागरूक किया। थाना प्रभारी प्रमेन्द्र कुमार के नेतृत्व में, महिलाओं को आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर जैसे...

घोसी। मिशन शक्ति फेज-5 के तहत थाना प्रभारी प्रमेन्द्र कुमार के नेतृत्व में एंटी रोमियो स्क्वायड टीम ने बुधवार को पीढ़वल मोड़ के समीप छात्राओं और महिलाओं को सुरक्षा के बाबत जागरूक किया। कहा कि आपातकाल में घबनाएं नहीं, 1090 डायल करें। तुरंत मदद मिलेगी। एंटी रोमियो टीम ने महिलाओं को 1090 महिला हेल्पलाइन नंबर, पुलिस आपातकालीन सेवा डायल 112, साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076, गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं के लिए 102, एम्बुलेंस हेल्पलाइन 108, अग्निशमन सेवा 101 एवं अन्य महत्वपूर्ण नंबरों की जानकारी दी गई। उनकी समस्याओं के बारे में पूछा गया तथा संदिग्धों से पूछताछ की गई।
टीम की सदस्यों ने महिलाओं से किसी भी प्रकार की समस्या और आपातकाल में महिला हेल्पलाइन 1090 का उपयोग करने के लिए जागरूक किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




