ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मऊनहर रोड़ के सीसी निर्माण में धांधली करने का आरोप

नहर रोड़ के सीसी निर्माण में धांधली करने का आरोप

नगर पंचायत के नहर रोड़ पर लाखों की लागत से निर्मित होने वाले सीसी रोड़ निर्माण में कार्यदाई संस्था द्वारा धांधली बरतने का आरोप लगाते हुए नगर पंचायत...

नहर रोड़ के सीसी निर्माण में धांधली करने का आरोप
हिन्दुस्तान टीम,मऊMon, 25 Oct 2021 03:10 AM
ऐप पर पढ़ें

मधुबन। नगर पंचायत के नहर रोड़ पर लाखों की लागत से निर्मित होने वाले सीसी रोड़ निर्माण में कार्यदाई संस्था द्वारा धांधली बरतने का आरोप लगाते हुए नगर पंचायत के लोगों ने जांच कर पारदर्शिता लाने की मांग किया है। बता दे कि नगर पंचायत के नहर रोड़ पर अनाधिकृत रूप से कई लोगों का मकान बना हुआ है। जिसके चलते निर्मित हो रहे सीसी रोड़ का स्वरूप तो बदल ही रहा है। भविष्य में आवागमन करनें में भी दुश्वारियों का सामना करना पड़ेगा। लेकिन कार्य दाई संस्था द्वारा निर्माण कार्य में धांधली बरता जा रहा है। हालत यह है कि सीसी रोड़ निर्माण से पूर्व बालू डाला जाता है, लेकिन रात के साए में जेसीबी द्वारा उसी जमीन की खुदाई कराते हुए ऊपर से हल्का गिट्टी डाला जा रहा है। जो मानक के प्रतिकूल है। कार्य में धांधली को लेकर नगर पंचायत के अशोक सिंह, मिथिलेश सिंह, पंकज, धनंजय पाण्डेय, चन्द्रभूषण सिंह आदि ने उच्च अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया, लेकिन संवेदनहीन बने रहे। जिससे आक्रोशित नगर पंचायत के लोगों ने निर्माण कार्य की टेक्निकल जांच कर पारदर्शिता बरतने की मांग किया है। इस संबंध में चेयरमैन प्रतिनिधि शंकर मद्धेशिया का कहना है कि मामले की जांच कर निर्माण कार्य में गुणवत्ता बरता जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें