Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मऊA meeting was held in the Palika Auditorium to strengthen the sanitation system

सफाई व्यवस्था सुदृढ़ बनाने को लेकर पालिका सभागार में हुई बैठक

नगर पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल की अध्यक्षता में शनिवार को पालिका सभागार में बैठक हुई। इसमें नगर की सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने को लेकर रणनीति बनाई...

सफाई व्यवस्था सुदृढ़ बनाने को लेकर पालिका सभागार में हुई बैठक
Newswrap हिन्दुस्तान, मऊSat, 3 Aug 2024 09:00 AM
हमें फॉलो करें

मऊ, संवाददाता। नगर पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल की अध्यक्षता में शनिवार को पालिका सभागार में बैठक हुई। इसमें नगर की सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने को लेकर रणनीति बनाई गई। बैठक के दौरान पालिकाध्यक्ष ने बताया कि इस माह से कर्मचारियों का मानदेय बढ़कर मिलेगा।
पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल ने सभासदों एवं सफाई नायकों तथा सफाई कर्मियों के साथ नगर के सम्बंधित सेक्टर 4, 15 और 31 की सफाई व्यवस्था की गहनता के साथ समीक्षा किया। बैठक के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष ने सभी सफाई कर्मियों का परिचय कराते हुए नगर की सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने पर मंथन किया। इस दौरान सफाई कर्मचारियों की समस्याओं को भी सुनते हुए त्वरित समाधान का आश्वासन दिया गया। सफाई कर्मियों और सभासदों से परिचय कराते हुए सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर कवायद किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष अरशद जमाल ने बताया कि जिन वार्डों के सफाई कर्मी रिटायर हो गए हैं या उनकी मृत्यु होने से जगह रिक्त हो गई है उनके स्थान पर नए सफाई कर्मियों की नियुक्ति की जाएगी। बैठक के दौरान नगर पालिकाध्यक्ष ने बताया कि निजामुद्दीनपुरा, मुंशीपुरा, हाईडिल कालोनी, सहादतपुरा, रघुनाथपुरा, छित्तनपुरा आदि मुहल्लों में

सफाई व्यवस्था पहले की अपेक्षा अधिक सुधरी है, लेकिन सफाई व्यवस्था अभी और अधिक सुदृढ़ करने की आवश्यकता है। इसके लिए उन्होंने नगर पालिका के अधिकारियों व कर्मचारियों को दिशा निर्देश जारी किया। पालिकाध्यक्ष ने बताया कि नए आदेश के अनुसार आउट सोर्स कर्मियों के मानदेय में इसी माह से बढ़ोत्तरी करके उनके खातों में पैसा भेज दिया जाएगा। साथ ही कुशल और अद्र्ध कुशल ठेका कर्मियों को दक्षता के आधार पर पैसा प्रदान किया जाएगा। बैठक में एक सफाईकर्मी ने बताया कि संविदा कर्मचारियों को आवश्यकता पड़ने पर लोन नहीं मिलता है। इस पर पालिकाध्यक्ष ने संविदा कर्मियों को भी लोन की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का आश्वासन दिया। पालिकाध्यक्ष ने कहा कि

ठेका कर्मियों पर भी कोई आर्थिक संकट आने पर उनकी भी मदद की जाएगी। बैठक में सभासद खुर्शीद अहमद, सरफराज अहमद, मुहम्मद कैफ, सफाई व खाद्य निरीक्षक नरेन्द्र कुमार, निर्माण लिपिक धर्मेंद्र कुमार पाण्डेय, जमादार जावेद, नूरूलहक, रशीद समेत सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें