ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मऊबीएसए के निरीक्षण में दर्जनभर शिक्षक व कर्मी अनुपस्थित

बीएसए के निरीक्षण में दर्जनभर शिक्षक व कर्मी अनुपस्थित

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी त्रिपाठी ने बेसिक शिक्षा में सुधार के लिए शिक्षा क्षेत्र बड़रांव ब्लाक शिक्षा अंतर्गत कई स्कूलों का निरीक्षण किया। इस दौरान कम्पोजिट विद्यालय सोनाडीह में आठ शिक्षक व दो...

बीएसए के निरीक्षण में दर्जनभर शिक्षक व कर्मी अनुपस्थित
हिन्दुस्तान टीम,मऊMon, 20 Jan 2020 11:59 PM
ऐप पर पढ़ें

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी त्रिपाठी ने बेसिक शिक्षा में सुधार के लिए शिक्षा क्षेत्र बड़रांव ब्लाक शिक्षा अंतर्गत कई स्कूलों का निरीक्षण किया। इस दौरान कम्पोजिट विद्यालय सोनाडीह में आठ शिक्षक व दो अनुदेशक अनुपस्थित मिले। इसके साथ ही बसारथपुर प्राथमिक विद्यालय में छात्रों की उपस्थिति बहुत कम पायी गयी। ब्रह्मबाबा पूर्व माध्यमिक विद्यालय हेमई में केवल अनुचर उपस्थित रहा। शिक्षक अनुपस्थित पाये गये। मामले में बीएसए ने अग्रिम आदेश तक अनुपस्थित शिक्षकों के वेतन पर रोक लगा दी। एक सप्ताह के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है।

निरीक्षण के दौरान सबसे पहले बीएसए ओपी त्रिपाइी ने कंपोजिट विद्यालय सोनाडीह का निरीक्षण किया। यहां 8 शिक्षक एवं दो अनुदेशक अनुपस्थित पाए गये। शैक्षिक गुणवत्ता और विद्यालय परिवेश निम्नस्तर का पाया गया। जिसके कारण आशा देवी प्रधानाध्यापक के साथ रामायण सिंह, प्रेमलता सिंह, रमेश चंद्र सिंह ,कैलाश सिंह, उर्मिला तिवारी सहायक अध्यापकों का एवं वीरेंद्र यादव, राणा प्रताप सक्सेना अनुदेशक का अग्रिम आदेश तक वेतन रोका। तत्पश्चात प्राथमिक विद्यालय बसारथपुर का निरीक्षण किया। जहां छात्र संख्या 101 के सापेक्ष मात्र 12 छात्रों की उपस्थिति थी तथा वहां के प्रधानाध्यापक राजेंद्र राय हस्ताक्षर बनाकर गायब मिले। गुणवत्ता एवं विद्यालय परिवेश निम्नस्तर का पाया गया। जिस पर एक माह की चेतावनी देते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने चालू माह का वेतन अवरुद्ध किया। साथ ही प्राथमिक विद्यालय सरयां एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय सरयां का निरीक्षण किया। जहां अधिगम स्तर ठीक पाया गया, लेकिन नामांकित छात्र संख्या के सापेक्ष छात्रों के कम होने के कारण सुनीता गुप्ता को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई। मान्यता प्राप्त विद्यालय ब्रह्मबाबा पूर्व माध्यमिक विद्यालय हेमई बडरावं पर बच्चे एवं समस्त विद्यालय कर्मचारी नहीं पाए गए, सिर्फ अनुचर रामजीत यादव उपस्थित था। अनुचर को छोड़कर समस्त विद्यालय कर्मचारियों का अग्रिम आदेश तक वेतन अवरुद्ध किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें