ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मऊजांच के बाद 85 मिले नए कोरोना संक्रमित, तीन की मौत

जांच के बाद 85 मिले नए कोरोना संक्रमित, तीन की मौत

जिले में कोरोना के संक्रमण बढ़ने व घटने का सिलसिला लगातार जारी है। सोमवार को जांच के बाद 85 नए संक्रमित पाए गए। वहीं दूसरी तरफ कोरोना संक्रमण के...

जांच के बाद 85 मिले नए कोरोना संक्रमित, तीन की मौत
हिन्दुस्तान टीम,मऊMon, 10 May 2021 11:50 PM
ऐप पर पढ़ें

मऊ । निज संवाददाता

जिले में कोरोना के संक्रमण बढ़ने व घटने का सिलसिला लगातार जारी है। सोमवार को जांच के बाद 85 नए संक्रमित पाए गए। वहीं दूसरी तरफ कोरोना संक्रमण के कारण तीन और लोगों की मौत हो गया। इस तरह से जिले में कोरोना संक्रमण से मौत की संख्या 46 से बढ़कर 49 हो गया है। जबकि अब तक 6450 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं। वहीं दूसरी तरफ कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा लगातार युद्ध स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है।

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल व मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सतीश चंद्र सिंह दिन-रात एक करके लगे हुए हैं। इसके लिए वैक्सीनेशन के साथ ही सघन जांच अभियान भी चलाया जा रहा है। साथ ही साथ लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जागरुक भी किया जा रहा है। जिले में कुल एक्टिव कोरोना पाजिटिव केस 890 है। वहीं कुल एक्टिव कन्टेनमेंट जोन की संख्या 711 है। कोरोना की दूसरी लहर जिले के लिए काफी खतरनाक साबित होता रहा है। कोरोना संक्रमण के कारण जिले में दिन-प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी के साथ इजाफा हो रहा है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सतीश चंद्र सिंह ने बताया कि जांच के बाद आई रिपोर्ट में 85 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि शासन के निर्देश पर जिले में साप्ताहिक लॉक डाउन के साथ ही रात्रि कालीन कफ्र्यू का काफी सख्ती के साथ पालन कराया जा रहा है। बावजूद इसके जिले में कोरोना पाजिटिव मरीजों के आने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सतीश चंद्र सिंह ने बताया कि अब तक 182278 लोगों का नमूना लैब भेजा गया है, इसमें 179249 लोगों की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। 178417 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव है और 3029 की रिपोर्ट प्रतीक्षारत है। जांच में अब तक 7389 संक्रमित मिले हैं और 6450 रिकवर हो चुके हैं। वहीं मौत संक्रमण के कारण मौत की संख्या बढ़कर 49 हो गया है। जबकि कुल एक्टिव कोरोना पाजिटिव केस 890 है। वहीं कुल एक्टिव होम आईसोलेशन मरीजों की संख्या 711 है।

----------

कोरोना अपडेट

कुल जांच-179249

निगेटिव-178417

पाजिटिव-7389

स्वस्थ-6450

प्रतीक्षारत-3029

मौत-49

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें