ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मऊ 7058 लोगों का हुआ टीकाकरण

7058 लोगों का हुआ टीकाकरण

कोरोना की तीसरी संभावित लहर को देखते हुए टीकाकरण की रफ्तार भी तेज कर दिया गया है। सीएमओ डॉ. एसएन दुबे ने सख्ती के साथ स्वास्थ्य अधिकारियों को...


7058 लोगों का हुआ टीकाकरण
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मऊMon, 27 Dec 2021 03:12 AM
ऐप पर पढ़ें

मऊ । कोरोना की तीसरी संभावित लहर को देखते हुए टीकाकरण की रफ्तार भी तेज कर दिया गया है। सीएमओ डॉ. एसएन दुबे ने सख्ती के साथ स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देशित किया है कि टीकाकरण महाअभियान में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। टीकाकरण महाअभियान के तहत रविवार नगर समेत ग्रामीण अंचलों में लाभार्थियों को जागरुक करते हुए टीकाकरण किया गया।

महाअभियान के दौरान जिले के विभिन्न 140 केन्द्रों पर टीकाकरण महाअभियान चलाया गया। इस दौरान 45 प्लस व 18 प्लस के कुल 7 हजार 58 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया। टीकाकरण के दौरान सभी केन्द्रों पर लाभार्थी काफी उत्साहित दिखाई दिए। जबकि स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारी लगातार केन्द्रों का भ्रमण करते जायजा लेते रहे। नगर समेत ग्रामीण अंचलों में अधिक से अधिक टीकाकरण को लेकर लोगों को जागरुक करने के साथ ही टीकाकरण की रफ्तार भी काफी तेज कर दिया गया है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एसएन दुबे ने बताया कि महाअभियान के तहत जिले के तहत 140 केन्द्रों पर टीकाकरण किया गया। डीआईओ डॉ. वीके यादव व जिला वैक्सीन कोल्ड चैन मैनेजर कामाख्या मौर्या ने बताया कि रविवार को महाअभियान के तहत 7 हजार 58 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े