ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मऊजिले 12 केन्द्रों पर 67 प्रतिशत लोगों ने लगवाया पहला डोज

जिले 12 केन्द्रों पर 67 प्रतिशत लोगों ने लगवाया पहला डोज

कोरोना से बचाव के लिए बहु प्रतीक्षित टीकाकरण अभियान के तहत गुरुवार को जिले के 12 केन्द्रों पर वैक्सीनेशन किया गया। वैक्सीनेशन के दौरान मापअप राउण्ड...

जिले 12 केन्द्रों पर 67 प्रतिशत लोगों ने लगवाया पहला डोज
हिन्दुस्तान टीम,मऊFri, 26 Feb 2021 03:22 AM
ऐप पर पढ़ें

मऊ । निज संवाददाता

कोरोना से बचाव के लिए बहु प्रतीक्षित टीकाकरण अभियान के तहत गुरुवार को जिले के 12 केन्द्रों पर वैक्सीनेशन किया गया। वैक्सीनेशन के दौरान मापअप राउण्ड के तहत 67 प्रतिशत लोगों ने कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लगवाया। जबकि 93.4 प्रतिशत लोगों ने कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाया। टीकाकरण के दौरान सभी बाहर केन्द्रों का मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सतीश चंद्र सिंह एवं डीआईओ डॉ. बृजेश यादव भ्रमण करके जायजा लेते रहे। साथ ही साथ अधिक से अधिक वैक्सीनेशन को लेकर लोगों को प्रोत्साहित करते रहे।

कोरोना के खिलाफ जारी जंग में स्वास्थ्य कर्मियों के साथ-साथ फ्रंटल वर्कर कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं। इस क्रम में गुरुवार को जिले के 12 केन्द्रों पर वैक्सीनेशन किया गया। इसमें जिला चिकित्सालय मऊ, जिला महिला चिकित्सालय मऊ, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घोसी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोपागंज, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परदहां, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रतनपुरा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फतहपुर मंडाव, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दोहरीघाट, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुहम्मदाबाद गोहना, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रानीपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़रांव तथा फातिमा अस्पताल मऊ पर टीकाकरण किया गया। इस दौरान मापअप राउण्ड के तहत 67 प्रतिशत लोगों ने अर्थात 494 लक्ष्य के सापेक्ष 331 लोगों ने कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लगवाया। जबकि 93.4 प्रतिशत लोगों अर्थात 1459 लक्ष्य के सापेक्ष 1362 लोगों ने कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाया। टीकाकरण के दौरान सभी बाहर केन्द्रों का मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सतीश चंद्र सिंह एवं डीआईओ डॉ. बृजेश यादव भ्रमण करके जायजा लेते रहे। साथ ही साथ अधिक से अधिक वैक्सीनेशन को लेकर लोगों को प्रोत्साहित करते रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें