5-Day Farmer Training Program on Seed Production Held in Kushmaur किसानों को आधुनिक तकनीक को अपनाने की आवश्यकता:आनंदन, Mau Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau News5-Day Farmer Training Program on Seed Production Held in Kushmaur

किसानों को आधुनिक तकनीक को अपनाने की आवश्यकता:आनंदन

Mau News - भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने कुशमौर में पांच दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें विशेषज्ञों ने कैमूर, बिहार के किसानों को बीज उत्पादन की तकनीक और स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊWed, 8 Oct 2025 03:40 PM
share Share
Follow Us on
किसानों को आधुनिक तकनीक को अपनाने की आवश्यकता:आनंदन

मऊ, संवाददाता। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की तरफ से राष्ट्रीय बीज विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान कुशमौर में पांच दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। निदेशक डॉ. आनंदन ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इसमें विशेषज्ञों ने कैमूर बिहार से आए किसानों को बीज उत्पादन की बारीकियां बताईं। संस्थान के निदेशक ने कहा कि किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों को अपनाने की आवश्यकता है। कैमूर, बिहार में धान, गेहूं, अरहर, सरसों, चना और सब्जी की खेती की जाती है। कहा कि किसानों को बीजों की प्रजाति, उनके स्वास्थ्य और गुणवत्ता की समुचित जानकारी रखनी चाहिए। प्रशिक्षण कार्यक्रम में किसानों को बीज उत्पादन तकनीक, संकर बीज उत्पादन तकनीक, बीज स्वास्थ्य, बीज प्रमाणीकरण, बीज परीक्षण, जैव प्रौद्योगिकी, मृदा स्वास्थ्य, खरपतवार नियंत्रण आदि विषयों पर प्रशिक्षित किया जाएगा।

प्रयोगशाला में इन विषयों पर व्यावहारिक सत्र भी आयोजित किए जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।