हैंडपंप से पानी पीने के दौरान युवक की गई जान
Mau News - मऊ के मुंशीपुरा ओवरब्रिज के नीचे 46 वर्षीय शमीम अहमद पानी पीते समय चक्कर आने से गिर गए और उनकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

मऊ। शहर कोतवाली क्षेत्र के मुंशीपुरा ओवरब्रिज के नीचे हैण्डपम्प से पानी पानी के दौरान एक 46 वर्षीय युवक को चक्कर आने के बाद मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस शव कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल में जुटी है। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के मुंशीपुरा नई बस्ती निवासी 46 वर्षीय शमीम अहमद मंगलवार को मुंशीपुरा बारब्रिज के नीचे पहुंचा, इसी दौरान प्यास लगने पर वह एक सरकारी हैंडपम्प के पास पहुंचा और पानी पीने के दौरान अचानक उसे चक्कर आ गया और नीचे गिरने के बाद उसकी मौत हो गई। सूचना पाते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
उधर घटना की सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




