ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मऊ310 लीटर अवैध शराब के साथ11 गिरफ्तार

310 लीटर अवैध शराब के साथ11 गिरफ्तार

लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ चलाए जा रहे सघन अभियान के दौरान पुलिस टीम ने 310 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 11 कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया।...

310 लीटर अवैध शराब के साथ11 गिरफ्तार
हिन्दुस्तान टीम,मऊFri, 05 Apr 2019 10:30 PM
ऐप पर पढ़ें

लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ चलाए जा रहे सघन अभियान के दौरान पुलिस टीम ने 310 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 11 कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही साथ पुलिस टीम ने 17000 लीटर लहन व भट्टियों को नष्ट कर दिया। अभियान के दौरान थाना दोहरीघाट पुलिस द्वारा सुदामा यादव निवासी नुरूल्लाहपुर थाना मधुबन को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से 42 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद किया। उधर थाना कोतवाली पुलिस द्वारा बिस्मील निवासी कुशमौर थाना सरायलखन्सी को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से 40 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर लिया। उधर थाना दक्षिणटोला पुलिस द्वारा रामचन्द्र निवासी भैरोपुर थाना घोसी को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर लिया। उधर थाना घोसी पुलिस द्वारा रोहित, अर्जुन निवासीगण धर्मपुर विशुनपुर थाना मधुबन, दुर्गवाती निवासी लखनीपुर मुबारकपुर थाना घोसी को गिरफ्तार करते हुए 48 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर लिया। वहीं थाना चिरैयाकोट पुलिस ने दीपक निवासी सेमा थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ को गिरफ्तार करते हुए 40 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर लिया। उधर थाना मुहम्मदाबाद पुलिस द्वारा गणेश, मगरू निवासीगण देवकली थाना मुहम्मदाबाद को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर लिया। थाना मधुबन पुलिस द्वारा शिवचन्द्र निवासी टमला, श्रवण साहनी निवासी खैरा देवारा थाना मधुबन को गिरफ्तार करते हुए 100 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर गिरफ्तार कर लिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें