जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या हर रोज बढ़ती ही जा रही है। गुरुवार को जिलेभर से जांच के उपरांत कुल 31 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। बुधवार को आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए 612 नमूने, एंटीजन टेस्ट के लिए 1192 नमूने व ट्रू नॉट टेस्ट के लिए एक नमूना लिया गया।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.सतीश चंद्र सिंह ने बताया कि अब तक जिले में कुल 2248 लोगों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसमें से एंटीजन टेस्ट द्वारा 1240 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। एंटीजन टेस्ट के लिए 53591 व आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए 33441 सैंपल लिए गए। अबतक 1977 लोग कोरोना से जंग जीतकर स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में अब तक कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 23 है। कोरोना के कुल 248 एक्टिव मामले हैं। संक्रमितों में मनौली फतहपुर मंडाव से एक, रेवरीडीह कोपागंज से दो, मझवारा से एक भावरकोल से एक, जयरामगढ़ से एक, मऊ शहर से एक, निजामुद्दीनपुरा से सात, बेला सुल्तानपुर से एक, सिपाह इब्राहिमाबाद से एक, खिलौता चौराहा से एक, कोठिया से एक, शहर कोतवाली से एक, दोहरीघाट से एक, कोपागंज कस्बा से एक, रतनपुरा से एक, नगपुर से तीन, नुआमुद्दीनपुर से दो व भीटी से एक सहित कुल 31 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। संक्रमितों को आइसोलेट कर इलाके में सेनेटाइजेशन व कंटेनमेंट की कार्रवाई की जा रही है।
अगली स्टोरी