301 मीटर लंबी तिरंगा यात्रा निकली
Mau News - दोहरीघाट में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 301 मीटर तिरंगा यात्रा का आयोजन किया। यात्रा का शुभारंभ आचार्य श्याम पांडेय ने किया। यह यात्रा रामघाट से शुरू होकर नगर के...
दोहरीघाट(मऊ),हिन्दुस्तान संवाद। कस्बे में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कस्बे में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूर्व की भांति इस वर्ष भी 301 मीटर तिरंगा यात्रा निकाला गया। यात्रा का शुभारंभ आचार्य श्याम पांडेय ने किया। यह तिरंगा यात्रा नगर के रामघाट शुरू होकर सदर बाजार, बाबा मेला राम, भगवानपूरा, आजमगढ़ मोड़, पुलिस बूथ, रोडवेज, ब्लॉक मुख्यालय से होते हुए सब्जी मंडी, आजमगढ़ मार्ग होते हुए पुनः रामघाट आकर समाप्त हुई। आचार्य श्याम पांडेय ने कहा तिरंगा यात्रा की सराहना करते हुए राष्ट्रहित में कार्य कर रहे इस संगठन को और विद्यार्थियों एवं समाज हित में कार्य के लिए प्रेरित किया।
इस दौरान चंद्रप्रकाश साहू, उज्ज्वल जायसवाल, अमन सोनकर, प्रियांशु वर्मा, संस्कारशरण श्रीवास्तव, आकाश सोनकर, कृष गुप्ता, आयुष गुप्ता, प्रियांशु जायसवाल, नीरज सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




