ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मऊछापेमारी में 27 लाख की अंग्रेजी शराब बरामद

छापेमारी में 27 लाख की अंग्रेजी शराब बरामद

एसटीएफ की टीम ने मंगलवार की देर शाम छापेमारी करके जिले के हलधरपुर तिराहा के पास से लकड़ी लदे डीसीएम में छिपाकर अवैध रूप से तस्करी के लिए ले जाए जा रहे भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब को बरामद किया...

छापेमारी में 27 लाख की अंग्रेजी शराब बरामद
हिन्दुस्तान टीम,मऊWed, 05 Jul 2017 11:47 PM
ऐप पर पढ़ें

एसटीएफ की टीम ने मंगलवार की देर शाम छापेमारी करके जिले के हलधरपुर तिराहा के पास से लकड़ी लदे डीसीएम में छिपाकर अवैध रूप से तस्करी के लिए ले जाए जा रहे भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब को बरामद किया है। भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया अवैध अंग्रेजी शराब पानीपत हरियाणा से बलिया ले जाया जा रहा था। उधर गिरफ्तार अवैध शराब कारोबारी ने पुलिस की कड़ी पूछताछ में अवैध शराब कारोबार से सम्बंधित कई अहम सुराग उगले हैं। बरामद अंग्रेजी शराब की कीमत बाजार में लगभग 27 लाख रुपए आंकी गयी है। घटना की जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक शिवाजी ने बताया कि मंगलवार की देर शाम एसटीएफ टीम ने स्थानीय एसटीएफ टीम को सूचना दिया कि जिले के हलधरपुर सीमा से होकर पानीपत हरियाणा से बलिया की ओर लकड़ी लदे डीसीएम वाहन में छिपाकर अवैध शराब कारोबारी भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की तस्करी करने की फिराक में है। सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी मधुबन व स्थानीय एसटीएफ की टीम ने हलधरपुर चट्टी के पास घेराबंदी करके छापेमारी करना शुरू कर दिया। इसी बीच एक लकड़ी लदा डीसीएम वाहन आता हुआ दिखाई दिया। लेकिन पुलिस टीम को देख वाहन चालक वाहन लेकर भागने लगा, इस दौरान पुलिस टीम ने वाहन का पीछा करते हुए धर दबोचा। पुलिस टीम द्वारा डीसीएम की सघन चेकिंग के दौरान 765 पेटी में 19620 शीशी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। इसकी बाजार में कीमत लगभग 27 लाख रुपए आंकी गई है। छापेमारी के दौरान पुलिस टीम ने एक अवैध शराब कारोबारी वाहन चालक पदम भूषण ठाकुर निवासी थाना सेवन मध्य प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की कड़ी पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अवैध शराब कारोबारी वाहन चालक ने कई अहम सुराग उगले हैं। पुलिस की कड़ी पूछताछ ने वाहन चालक ने यह भी बताया कि पकड़े गए डीसीएम वाहन का स्वामी रणविजय निवासी अशोक नगर शांति सराय भृगु आश्रम बलिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें