ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मऊ22 ग्रामसभा के प्रधान व पंचायत सदस्यों ने ली शपथ

22 ग्रामसभा के प्रधान व पंचायत सदस्यों ने ली शपथ

घोसी। हिन्दुस्तान संवाद वार्ड मेम्बरों की संख्या दो तिहाई से कम होने के कारण स्थानीय विकास खण्ड की 22 ग्राम पंचायतों के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान...

22 ग्रामसभा के प्रधान व पंचायत सदस्यों ने ली शपथ
हिन्दुस्तान टीम,मऊFri, 18 Jun 2021 11:50 PM
ऐप पर पढ़ें

घोसी। हिन्दुस्तान संवाद

वार्ड मेम्बरों की संख्या दो तिहाई से कम होने के कारण स्थानीय विकास खण्ड की 22 ग्राम पंचायतों के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान सपथ नहीं ले पाये थे। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 12 जून को चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न कराये जाने के बाद उक्त 22 ग्राम सभाओं में सभी वार्डों में पंचायत सदस्य चुने जाने के बाद शुक्रवार को गठन से वंचित 22 ग्राम प्रधानों को पद व गोपनीयता की सपथ दिलाई गई।

घोसी ब्लाक की ग्रामसभा लुदुहीं, मुंगेसर, बेला सुल्तानपुर, कुचाई, धर्मपुर कसायर, अकोल्ही मुबारकपुर, चमरियांव, तराईडीह, गौरीडीह, कस्बा खास, माछिल जमीन माछिल, खानपुर बुजुर्ग, कल्यानपुर, टडियांव, मानिकपुर जमीन हाजीपुर, हरदासपुर, खुनसेखपुर, सरायगनेश, बरुहां, केरमा महरुपुर, गोडसरा, नदवल सहित कुल 22 ग्रामसभाओं में ग्राम पंचायत सदस्यों की संख्या दो तिहाई से कम थी लिहाजा उक्त ग्रामसभाओं का गठन विगत माह नहीं कराया जा सका था। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा रिक्त सीटों पर 12 जून को चुनाव प्रक्रिया पूरी की गई जिसके बाद इन ग्रामसभाओं में मेम्बर का निर्वाचन हुआ जिसके बाद शुक्रवार को सपथ से वंचित सभी 22 ग्रामसभा के प्रधानों व पंचायत सदस्यों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।

25 ग्राम प्रधानों ने ली वर्चुअल शपथ

दोहरीघाट। हिन्दुस्तान संवाद

ब्लाक क्षेत्र में शपथ लेने से वंचित रह गये कुल 25 ग्राम प्रधानों समेत ग्राम सभा सदस्यों को खण्ड विकास अधिकारी विजय कुमार सिंह ने शुक्रवार को वर्चुअल शपथ दिलाई। वहीं भैंसाखरग नयी बाजार में अनिता यादव व सदस्यो को ग्राम पंचायत अधिकारी अजय राय ने शपथ दिलाई। शपथ दिलाते हुए खण्ड विकास अधिकारी ने कहा कि आपसी मतभेद भुलाकर गांव के विकास कार्यो में जुट जाये तथा अपने गांव को एक आदर्श गाँव के रूप मे बनाये।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें