ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मऊ20112 लोगों का हुआ टीकाकरण

20112 लोगों का हुआ टीकाकरण

कोरोना महागारी को जड़ से खत्म करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीकाकरण की रफ्तार को काफी तेज कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार...

20112 लोगों का हुआ टीकाकरण
हिन्दुस्तान टीम,मऊWed, 01 Dec 2021 03:12 AM
ऐप पर पढ़ें

मऊ । संवाददाता

कोरोना महागारी को जड़ से खत्म करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीकाकरण की रफ्तार को काफी तेज कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार टीकाकरण महाअभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में मंगलवार को जिले के विभिन्न 200 केन्द्रों पर टीकाकरण महाअभियान चलाया गया। इस दौरान 45 प्लस व 18 प्लस के कुल 20 हजार 112 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया। टीकाकरण के दौरान सभी केन्द्रों पर लाभार्थी काफी उत्साहित दिखाई दिए। जबकि स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारी लगातार केन्द्रों का भ्रमण करते जायजा लेते रहे। नगर समेत ग्रामीण अंचलों में अधिक से अधिक टीकाकरण को लेकर लोगों को जागरुक करने के साथ ही टीकाकरण की रफ्तार भी काफी तेज कर दिया गया है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एसएन दुबे ने बताया कि मंगलवार को महाअभियान के तहत जिले के तहत 200 केन्द्रों पर टीकाकरण किया गया। डीआईओ डॉ. वीके यादव व जिला वैक्सीन कोल्ड चैन मैनेजर कामाख्या मौर्या ने बताया कि मंगलवार को महाअभियान के तहत 20 हजार 112 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया। इसमें प्रथम डोज 13 हजार 300 हजार लाभार्थियों को लगाया गया। सभी केन्द्रों पर टीकाकरण के लिए आए लाभार्थियों में काफी उत्साह दिखाई दिए। वहीं, चिरैयाकोट में कोरोना महामारी के खतरे से बचाव के लिए मंगलवार को रानीपुर सीएचसी अन्तर्गत ब्लाक क्षेत्र के स्वास्थ्य केन्द्रों सहित 15 केन्द्रों पर 1978 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया। इस क्रम में रानीपुर सीएचसी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चिरैयाकोट, काझाखुर्द, सचुई, खुरहट, काझा सहित ग्राम कमालसेनपुर, चन्द्रावती, पलिया, खानपुर, अब्बुपुर, रामपुर बखरिया समेत कुल 15 केन्द्रों पर 1978 लोगों का टीकाकरण किया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें