शांति भंग में 17 का चालान, दो वारंटी गिरफ्तार
जनपद के विभिन्न थाना पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान 17 का शांति भंग में चालान व दो वारंटी को गिरफ्तार करने की कार्रवाई...
मऊ। जनपद के विभिन्न थाना पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान 17 का शांति भंग में चालान व दो वारंटी को गिरफ्तार करने की कार्रवाई किया। थाना दोहरीघाट पुलिस द्वारा रामजनम चौहान, तुफानी निवासी जोटपुर, प्रदीप कुमार, मोती लाल, गुड्डू निवासीगण कस्बा दोहरीघाट, थाना हलधरपुर पुलिस द्वारा अफरोज निवासी गाढ़ा, रविन्द्र कुमार निवासी ज्ञानपार दतौड़ा थाना हलधरपुर, थाना मुहम्मदाबाद पुलिस द्वारा नन्दन कुमार, प्रमोद पाल निवासीगण कबीराबाद थाना मुहम्मदाबाद, थाना कोतवाली पुलिस द्वारा हैदर अब्बास निवासी क्यारीटोला, शिवम सिंह निवासी फतेहपुर थाना रानीपुर, दीपक सिंह निवासी रानीपुर थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर, संतोष पाण्उेय निवासी मनराठी थाना दोहरीघाट, थाना रानीपुर पुलिस द्वारा राजेश यदाव, राजेश, अभिषेक, अशोक निवासीगण अस्सी भवन थाना रानीपुर को गिरफ्तार कर लिया। वहीं वारंटी अभियुक्तगण थाना चिरैयाकोट पुलिस द्वारा रमेश निवासी चकसहजा थाना चिरैयाकोट, थाना मुहम्मदाबाद पुलिस द्वारा उमांशकर चौहान पुत्र राजेन्द्र निवासी जुडनपुर थाना मुहम्मदाबाद जनपद मऊ को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।
