ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुरामनरेगा मजदूरों के लिए आठ करोड़ की कार्ययोजना

मनरेगा मजदूरों के लिए आठ करोड़ की कार्ययोजना

मथुरा। जनपद में पीडब्ल्यूडी ने मनरेगा मजदूरों के लिए कार्य सृजित करने के लिए करीब 8 करोड़ रूपये की कार्य योजना तैयार की है। पहले चरण की इस कार्ययोजना में उनसे जनपद की सड़कों पर कच्चे कार्य कराए...

मनरेगा मजदूरों के लिए आठ करोड़ की कार्ययोजना
हिन्दुस्तान टीम,मथुराMon, 15 Jun 2020 06:51 PM
ऐप पर पढ़ें

जनपद में पीडब्ल्यूडी ने मनरेगा मजदूरों के लिए कार्य सृजित करने के लिए करीब 8 करोड़ रुपये की कार्य योजना तैयार की है। पहले चरण की इस कार्ययोजना में उनसे जनपद की सड़कों पर कच्चे कार्य कराए जाएंगे। मजदूरों को इसमें उनकी गांव पंचायत के क्षेत्र में कार्य कराया जाएगा। इसकी पूरी रिपोर्ट शासन को भी भेजी जाएगी।लॉकडाउन के बाद घरों को लौटे प्रवासी मजदूरों के लिए मनरेगा में जॉब कार्ड बनाकर उन्हें उनके गांव में ही रोजगार मुहैया कराए जाने की मुहिम छिड़ी हुई है। इसके लिए शासन से विभिन्न विभागों को कार्य योजना सृजित करने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद जनपद में लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड एवं निर्माण खंड एक द्वारा संयुक्त रूप से करीब 8 करोड़ रुपये की कार्ययोजना बनाकर शासन को भेजी गई है। इसे शासन से स्वीकृति भी मिल गई है। इसमें जनपद के करीब 5 हजार मनरेगा मजदूरों को रोजगार प्रदान किया जाएगा। उन्हें अपनी अपनी ग्राम पंचायत के क्षेत्रों में ही सड़क निर्माण से जुड़े करीब 330 कच्चे कार्य कराए जाएंगे। इनमें सड़क निर्माण के दौरान गिट्टियां डालना, मिट्टी और गिट्टी लेबलिंग करना, अनावश्यक पेड़ पौधों की छंटाई, मिट्टी डालना आदि तरह के कार्य शामिल रहेंगे।शासन के निर्देशों पर इन सभी कार्यों की जियो टैगिंग भी कराई जाएगी। इसमें कार्य स्थल, कार्य और मजदूरों की पूरी रिपोर्ट शासन तक भेजी जाएगी। वहीं कार्य के होने से पहले और बाद के साथ कार्य के दौरान की फोटाग्राफी कराकर भी कार्य की रिपोर्टिंग शासन तक की जाएगी। पहले चरण में अभी सिर्फ मनरेगा मजदूरों से कच्चे कार्य ही कराए जाएंगे। दूसरे चरण की कार्ययोजना में उनसे पक्के कार्य भी कराए जाने की योजना पर विचार किया जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें