ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुरानेशनल चैंबर में लगी प्रदर्शनी महिलाओं ने सराही

नेशनल चैंबर में लगी प्रदर्शनी महिलाओं ने सराही

मसानी रोड स्थित नेशनल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के भवन पर हिना गोविल द्वारा पहनावा शीर्षक पर आधारित प्रदर्शनी लगाई गई, जिसका उद्घाटन मुख्य...

नेशनल चैंबर में लगी प्रदर्शनी महिलाओं ने सराही
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मथुराSun, 22 Oct 2023 08:01 PM
ऐप पर पढ़ें

मसानी रोड स्थित नेशनल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के भवन पर हिना गोविल द्वारा पहनावा शीर्षक पर आधारित प्रदर्शनी लगाई गई, जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी की पुत्री रूबी चौधरी एवं विशिष्ट अतिथि डॉक्टर रोली द्वारा दीप प्रज्वलन एवं भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्चन कर किया गया।

इस अवसर पर डॉ रश्मि, उद्यमी एवं समाजसेविका चीनू जैन, भावना शर्मा एवं न्यूट्रिशन निहारिका द्वारा भी भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए। प्रदर्शनी में करीब 35 स्टॉल रहीं। सेल्फी पॉइंट पर महिलाओं नें अपने फोटो खींचे। प्रदर्शनी में आई हुई महिलाओं ने प्रदर्शनी की सराहना की। प्रदर्शनी में आए मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने कहा कि इस तरह की प्रदर्शनी मथुरा जनपद में प्रत्येक वर्ष लगनी चाहिए, जिससे सभी इसका लाभ उठा सकें।

इस आयोजन में आतिथ्य हिना गोविल एवं धन्यवाद चीनू जैन द्वारा दिया गया। प्रदर्शनी में प्रमुख रूप से प्रतिभा सिंह, प्रियंका उपाध्याय, अर्चना अग्रवाल, नीना अग्रवाल, सुनीता जैन, ममता अग्रवाल, शिखा अग्रवाल, आदि उपस्थित रहीं l

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें