ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुराविद्युत चिंगारी से 28 बीघा फसल राख

विद्युत चिंगारी से 28 बीघा फसल राख

गोवर्धन। ग्राम महरौली में हाईटेंशन लाइन का तार के टूटने से आधा दर्जन किसानों की करीब 28 बीघा जमीन पर खड़ी गेंहू की फसल जलकर राख हो...

विद्युत चिंगारी से 28 बीघा फसल राख
हिन्दुस्तान टीम,मथुराSat, 13 Apr 2019 07:58 PM
ऐप पर पढ़ें

थाना क्षेत्र के ग्राम महरौली के जंगल में हाईटेंशन लाइन का तार के टूटने से आधा दर्जन किसानों की करीब 28 बीघा जमीन पर खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों के अनुसार शनिवार की दोपहर करीब एक बजे किसान लक्ष्मी नारायण के खेत के पास से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की बिजली का तार अचानक टूट गया। बिजली के तार के टूटने से विद्युत धारा प्रवाहित होने से उसमें चिंगारी निकली, जिसने कई खेतों की फसल को एक साथ अपनी आगोश में ले लिया। आग की सूचना पर सैंकड़ों संख्या में ग्रामीण जंगल की ओर दौड़कर आ गए, लेकिन आग जब तक विकराल रूप धारण कर चुकी थी। आग बुझाने के चक्कर में कई ग्रामीण आग के कारण जल गये। आग बुझाने के लिए दमकल की गाड़ी नहीं पहुंच सकी। करीब दो घंटे बाद ही दमकल की गाड़ी पहुंची, लेकिन तब तक महरौली के ही रहने वाले किसान रघुवीर , पुरूषोत्तम, लक्ष्मीनारायण, हरस्वरूप, मोहन सिंह, भगवान सिंह, मीना, पूरन सिंह की करीब 28 बीगा जमीन पर खड़ी गेंहू की फसल पूरी तरह से जल चुकी थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें