ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुराभैंस ले जाते युवक को ग्रामीणों ने धुना

भैंस ले जाते युवक को ग्रामीणों ने धुना

बरसाना। थाने के सीमावर्ती गांव चिकसौली से दिन दहाड़े ग्रामीणों की भैंस खोल कर ले जाते एक युवक को ग्रामीणों ने दबोच...

भैंस ले जाते युवक को ग्रामीणों ने धुना
हिन्दुस्तान टीम,मथुराMon, 27 May 2019 06:38 PM
ऐप पर पढ़ें

थाने के सीमावर्ती गांव चिकसौली से दिन दहाड़े ग्रामीणों की भैंस खोल कर ले जाते एक युवक को ग्रामीणों ने दबोचा। उसकी जमकर धुनाई करने के बाद आरोपी पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया, जबकि उसके दो साथी मौके से भाग गये। सोमवार को गांव चिकसौली के ग्रामीणों की दर्जन भर भैंस गांव के समीप पेड़ की छांव में बंधी थी। बताते हैं कि सुबह करीब 11 बजे ग्रामीण रामगोपाल, राजेन्द्र , गिरधारी, नत्थो की भैंस खोलकर ले जाते तीन युवक ग्रामीणों की नजर पड़ी। इसे देख ग्रामीणों ने शोर मचा अन्य लोगों को बुलाकर भैंस चोरी कर ले जाने वालों का पीछा किया। ग्रामीणों को आता देख चोर भैंस छोड़ कर जंगल की ओर भागने लगे, तभी लोगों ने पीछा कर चोरों की तलाश में जुट गये। लोगों ने एक युवक को गांव के बाहर जंगल में बने बिटोरे के अंदर से निकालकर पकड़ उसकी जमकर धुनाई कर दी, जबकि दो साथी जंगल में भाग गये। चना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक बरसाना वीरेन्द्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये। उन्होंने काफी मशक्कत के बाद भैंस चोरी कर ले जाते समय पकड़े गये चोर को अपने कब्जे में लेकर भैंस समेत थाने ले गये। पुलिस को पूछताछ के दौरान पकड़े गये युवक ने अपना नाम विजय सिंह पुत्र रतन सिंह निवासी आगरा बताया,जबकि वह अपने भागे दो साथियों के नाम नहीं बता सका।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें