मंदिर में मूर्ति खंडित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करायेंगे : विधायक
Mathura News - मंदिर टूटने की घटना के बाद गांव में पहुंचे विधायक राजेश चौधरीमंदिर में मूर्ति खंडित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करायेंगे : विधायकमंदिर में मूर्ति खंड

क्षेत्र के गांव उदियागढ़ी में असामाजिक तत्वों द्वारा शिव मंदिर में मूर्ति खंडित करने से आक्रोशित ग्रामीणों से मिलने शुक्रवार को विधायक राजेश चौधरी यहां पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से घटनाक्रम की जानकारी लेकर कहा कि इस मामले में अधिकारियों से वार्ता कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई कराएंगे। गांव में बुधवार शाम नामजदों ने प्राचीन शिव मंदिर में मूर्तियों खंडित कर दी थी और वहां एक महापुरुष के चित्र लगाने चाहे थे। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों को देख आरोपी मौके से भाग खड़े हुए थे। ग्रामीणों ने 5 नामजदों पवन, लोकेन्द्र, राजू, कृष्णा व रोहित के खिलाफ केस दर्ज कराया है। वहीं इलाका पुलिस द्वारा मंदिर की मरम्मत करा दी गई है।
घटना के बाद शुक्रवार दोपहर क्षेत्रीय विधायक राजेश चौधरी पत्नी ब्लॉक प्रमुख नौहझील सुमन चौधरी व कार्यकर्ताओं के साथ उदियागढ़ी पहुंचे और प्राचीन शिव मंदिर का मुआयना कर स्थानीय लोगों से चर्चा की। गांव पहुंचने पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने एकत्रित होकर विधायक से नामजदों को पुलिस द्वारा जल्द से जल्द पकड़वाने की मांग की। विधायक राजेश चौधरी ने बताया कि मंदिर में जो तोड़फोड़ की है उसे प्रशासन द्वारा रिपेयर करा दिया गया है। यह मंदिर बहुत पुराना मंदिर है।इस तरह की किसी हरकत को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। धार्मिक स्थल पर इस प्रकार का कोई हमला करता है तो योगी सरकार उसे सहन नहीं करेगी। जिन्होंने यह कार्य किया है उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। जल्द मंदिर को भव्य रूप दिया जाएगा और यहां प्राण प्रतिष्ठा करायी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।