ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुरायूपी बोर्ड परीक्षा : 96.5 प्रतिशत कॉपियों का मूल्यांकन पूर्ण

यूपी बोर्ड परीक्षा : 96.5 प्रतिशत कॉपियों का मूल्यांकन पूर्ण

मथुरा। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा के मूल्यांकन का कार्य अंतिम दौर में पहुंच गया...

यूपी बोर्ड परीक्षा : 96.5 प्रतिशत कॉपियों का मूल्यांकन पूर्ण
हिन्दुस्तान टीम,मथुराSat, 23 Mar 2019 05:49 PM
ऐप पर पढ़ें

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा के मूल्यांकन का कार्य अंतिम दौर में पहुंच गया है। शनिवार तक 96.5 प्रतिशत मूल्यांकन कार्य पूर्ण हो चुका है। सोमवार तक सभी कॉपियों का मूल्यांकन पूर्ण कर लिया जाएगा। तीन मूल्यांकन केंद्रों पर 14 हजार 154 कॉपियों का मूल्यांकन शेष बचा है।बता दें कि यूपी बोर्ड परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य 8 मार्च को मथुरा के तीन मूल्यांकन केंद्र वीडीपी राजकीय इंटर कॉलेज, केआर इंटर कॉलेज एवं केआर गर्ल्स इंटर कॉलेज में शुरु हुआ था। इसमें करीब 1200 परीक्षक एवं उपप्रधान परीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई। डीआईओएस कृष्णपाल सिंह ने बताया कि मूल्यांकन कार्य पूर्ण पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के साथ कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के मध्य कराया जा रहा है। बताया कि दो दिन में शेष मूल्यांकन कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।शनिवार तक बीडीपी राजकीय इंटर कॉलेज में कुल प्राप्त 1 लाख 64 हजार 352 कॉपियों में से 1 लाख 63 हजार 870 का मूल्यांकन पूर्ण हो चुका है। यहां पर सिर्फ 482 कॉपियां शेष हैं। केआर इंटर कॉलेज में 69 हजार 783 में से 69 हजार 292 कॉपियां जांची जा चुकी हैं। यहां 491 कॉपियों का मूल्यांकन बाकी है। केआर गर्ल्स इंटर कॉलेज में 1 लाख 43 हजार 748 कॉपियों में से 1 लाख 30 हजार 567 कॉपियों का मूल्यांकन पूर्ण हो चुका है। यहां 13 हजार 181 कॉपियों का मूल्यांकन होना शेष है। बताया कि कुल मिलाकर करीब 96.5 प्रतिशत मूल्यांकन पूर्ण हो चुका है। शेष कॉपियों का मूल्यांकन सोमवार तक पूर्ण कर लिया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें