Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मथुराTwo Youths Demand 50 000 Extortion at Dubai Theme Carnival in Kosikalan

दुबई थीम कार्निवल मेला वना चर्चाओं का विषय

कोसीकलां के हिन्दू इण्टर कॉलेज के मैदान में चल रहे दुबई थीम कार्निवल में दो युवकों ने आयोजकों से 50,000 रुपये की चौथ मांगी। ना देने पर धमकी दी। पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हुआ। पुलिस ने एक युवक को...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराThu, 7 Nov 2024 07:15 PM
share Share

कोसीकलां। नन्दगांव रोड स्थित हिन्दू इण्टर कॉलेज के मैदान में चल रहे दुबई थीम कार्निवल दीपावली मेला में मेला आयोजकों से पास के ही गांव निवासी दो युवक पचास हजार रुपये की चौथ वसूली के लिए पहुंचे और ना देने पर अन्जाम भुगतने की धमकी देकर लौट गये। पूरा मामला मेला स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया। एक कर्मी की तहरीर पर दो लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। नन्दगांव रोड स्थित हिन्दू इन्टर कॉलेज के मैदान में 25 अक्तूबर से चल रहे दुबई थीम कार्निवल दीपावली मेला में बुधवार को दहगांव निवासी धमेंन्द्र, फालैन निवासी अपने मित्र कपिल के साथ मेला स्थल पर पहुंचा और काउन्टर पर मौजूद युवक से मालिकों के बारे में जानकारी कर उनसे मिलने की बात कही। कर्मचारी की सूचना पर पहुंचे मालिक को उक्त लोगों ने तमंचा निकालकर धमकाते हुए 50 हजार रुपये की चौथ मांगी और ना देने पर अन्जाम भुगतने की धमकी देकर चले गये। जिससे मेला स्थल पर हड़कंप मच गया और मालिक ने मामले की जानकारी थाना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मेलास्थल पर लगे सीसीटीवी की फुटेजों को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी। पीड़ित आयोजक के कर्मचारी समीर की तहरीर पर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर नामजद युवक धमेंन्द्र को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से तमंचा कारतूस वरामद कर जेल भेजा है। वहीं दूसरे आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें