ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुरागिफ्ट पैक की चेकिंग को गठित की गई दो टीमें

गिफ्ट पैक की चेकिंग को गठित की गई दो टीमें

मथुरा। दीपावली पर अधूरे मानकों के साथ बाजार में बिकने वाले गिफ्ट पैकों पर बांटमाप विभाग की दो टीमें नजर...

गिफ्ट पैक की चेकिंग को गठित की गई दो टीमें
हिन्दुस्तान टीम,मथुराThu, 22 Oct 2020 11:53 PM
ऐप पर पढ़ें

दीपावली पर अधूरे मानकों के साथ बाजार में बिकने वाले गिफ्ट पैकों पर बांटमाप विभाग की दो टीमें नजर रखेंगी। मानकों के विपरीत गिफ्ट पैक मिलने पर विक्रेता और निर्माता के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। शहर और देहात क्षेत्र में टीमें लगातार चेकिंग करेंगी।

त्योहारी सीजन में बाजार में तमाम ऐसे गिफ्ट पैक बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाते हैं जिन पर पीसीआर के मानक पूरे नहीं होते। अधूरे मानकों के साथ बाजार में बिकने वाले गिफ्ट पैकों के माध्यम से विक्रेता ग्राहकों को चूना लगाते हैं। इस तरह के गिफ्ट पैकों पर नजर रखने और निर्माताओं के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए वरिष्ठ बांट माप निरीक्षक अनुराग कुशवाह ने दो टीमों का गठन किया है। शहरी क्षेत्र की टीम का नेतृत्व खुद अनुराग कुशवाह द्वारा किया जाएगा। देहात क्षेत्र में चेकिंग करने वाली टीम का नेतृत्व बांटमाप विभाग के निरीक्षक अखंड प्रताप सिंह करेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें