सीने में स्टेयरिंग लगने से ट्रक चालक की मौत
थाना हाईवे के अंतर्गत शुक्रवार सुबह मंडी समिति के समीप ट्रक को बचाने के प्रयास में इमरजेंसी ब्रेक लगाने के चलते ट्रक चालक के सीने में स्टेयरिंग लग...

थाना हाईवे के अंतर्गत शुक्रवार सुबह मंडी समिति के समीप ट्रक को बचाने के प्रयास में इमरजेंसी ब्रेक लगाने के चलते ट्रक चालक के सीने में स्टेयरिंग लग गयी। इससे उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया।
शुक्रवार सुबह आशापुरम कालोनी निवासी ट्रक चालक जगन (44) ट्रक लेकर जा रहा था। बताते हैं कि तभी मंडी समिति के समीप अचानक अन्य ट्रक को बचाने के लिये इमरजेंसी ब्रेक लगा दी। इसके चलते सीने में स्टेयरिंग लगने से वह बेहोश हो गया। उसे उपचार को अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसकी जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मच गया।
थाना प्रभारी हाईवे ने बताया कि मृतक के बेटे ने तहरीर दी है। इसमें अवगत कराया है कि मंडी समिति के समीप अन्य ट्रक को बचाने के प्रयास में सीने में स्टेयरिंग लगने से पिता की मौत हो गयी। घटना के बाद परिजनों ने शव मंडी समिति के समीप रख कर मुआवजे की मांग की। पुलिस ने समझा कर परिजनों को शांत कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। स्थनीय लोगों ने प्रशासन से मृतकाश्रितों को आर्थिक मुआवजा दिलाने की मांग की है।
