ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुराप्रधानमंत्री मोदी के लिए बने तीन हेलीपैड पर हुई ट्रायल लैंडिंग

प्रधानमंत्री मोदी के लिए बने तीन हेलीपैड पर हुई ट्रायल लैंडिंग

मथुरा। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए बनाए गए तीन हेलीपैड पर एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर ने ट्रायल लैंडिंग...

प्रधानमंत्री मोदी के लिए बने तीन हेलीपैड पर हुई ट्रायल लैंडिंग
हिन्दुस्तान टीम,मथुराMon, 09 Sep 2019 09:05 PM
ऐप पर पढ़ें

पं. दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय एवं गो अनुसंधान संस्थान में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए बनाए गए तीन हेलीपैड पर एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर ने ट्रायल लैंडिंग की। इसमें नए बनाए गए हेलीपैडों की गुणवत्ता और मजबूती की परख की। एयर ट्रैफिक कंट्रोल की टीम भी वेटरिनरी विवि पहुंच गई है और अपना शिविर पीएम के हेलीपैड के समीप ही बना लिया है। सोमवार को तय कार्यक्रम के अनुसार दोपहर करीब 2:05 बजे एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर मथुरा पहुंचा। इस हेलीकॉप्टर में दो पायलट के साथ एक कमांडो सवार थे। यह हेलीकॉप्टर वेटरिनरी विवि में एडमिनिस्ट्रेशन ब्लॉक के सामने बने नए लैंडिंग स्थल पर पहुंचा, जहां पीएम मोदी के लिए तीन हेलीपैड बनाए गए थे। यहां एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर ने एक-एक कर तीनों हेलीपैड पर उतरकर उनकी लैंडिंग कैपिसिटी देखी। कुछ क्षण एक हेलीपैड पर टिककर हेलीकॉप्टर ने फिर उड़ान भरी और आसमान में चक्कर लगाकर दूसरे हेलीपैड पर पहुंच गया। इसके बाद फिर वही प्रक्रिया हुई। कुछ क्षण हेलीपैड पर टिकने के बाद हेलीकॉप्टर ने फिर उड़ान भरी। इस तरह एक एक कर हेलीकॉप्टर ने तीनों हेलीपैड पर उतरकर देखा। हेलीकॉप्टर जाने के बाद वहां मौजूद एयर ट्रैफिक कंट्रोल की टीम ने हेलीपैडों का मुआयना किया। एयर ट्रैफिक कंट्रोल की टीम पीएम मोदी के आगमन तक वेटरिनरी विवि में ही रहेगी। यही टीम स्थानीय सुरक्षाकर्मियों के साथ पीएम के हेलीपैड की सुरक्षा का जिम्मा संभालेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें