ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुरातबीयत खराब होने पर चेन खींचकर रोकी ट्रेन

तबीयत खराब होने पर चेन खींचकर रोकी ट्रेन

मथुरा। सफर के दौरान वृद्ध की हालत बिगड़ने पर उन्हें इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। 90 वर्षीय वृद्ध नागपुर जा रहे थे। वहां से उन्हें उमराह के लिए सउदी अरब की फ्लाइट पकड़नी...

तबीयत खराब होने पर चेन खींचकर रोकी ट्रेन
हिन्दुस्तान टीम,मथुराWed, 22 Jan 2020 08:18 PM
ऐप पर पढ़ें

सफर के दौरान वृद्ध की हालत बिगड़ने पर उन्हें इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। 90 वर्षीय वृद्ध नागपुर जा रहे थे। वहां से उन्हें उमराह के लिए सउदी अरब की फ्लाइट पकड़नी थी। हालत बिगड़ने पर ट्रेन को चेन खींचकर रोका गया। निजामुद्दीन से चलकर कोयम्बटूर जा रही कांगो एक्सप्रेस बुधवार को दिन में 12 बजे जंक्शन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर रुकी। ट्रेन जैसे ही चलने लगी तभी उसके एसी कोच की किसी ने चेन खींचकर उसे रोक दिया। ट्रेन की चेन पुलिंग होते ही आरपीएफ के जवान और टीटीई वहां पहुंचे। पता चला कि ट्रेन के कोच संख्या बी 3 में सफर कर रहे 90 वर्षीय शमशेर अली की अचानक तबीयत खराब हो गई है। उन्हें तत्काल ट्रेन से उतारा गया। पति की हालत बिगड़ने पर 85 वर्षीय पत्नी ईसा खातून व पुत्र 40 वर्षीय मो. कलीम घबरा गए। सीटीआई अशोक कैथवास ने उनकी मदद की और प्लेटफार्म संख्या 1 पर संचालित निजी चिकित्सालय के चिकित्सकों को बुलाकर उन्हें उपचार दिलाया। चिकित्सक ने बताया कि शुगर कम होने के कारण वृद्ध की हालत बिगड़ गई थी। चीनी का घोल पिलाने के बाद प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भिजवा दिया गया। बेटे कलीम ने बताया कि वह मूल रूप से वैशाली बिहार के रहने वाले हैं। माता पिता उमराह करने सउदी अरब जा रहे हैं। दिल्ली से कागजी कार्रवाई पूरी कर फ्लाइट पकड़ने के लिए नागपुर जा रहे थे। गुरुवार को इन्हें फ्लाइट पकड़नी थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें