Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मथुराTragic Accident Youth Dies in Roadway Bus Collision in Sonai Village

हाथरस रोड पर हादसे में युवक की मौत

गांव सोनई के समीप एक रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार इंद्रजीत (22) की मौत हो गई। घटना शुक्रवार शाम करीब छह बजे हुई। बस चालक की लापरवाही के कारण युवक बस के नीचे आ गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराSat, 9 Nov 2024 12:30 AM
share Share

थाना अंतर्गत शुक्रवार शाम राया-हाथरस मार्ग स्थित गांव सोनई के समीप रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में कर पोस्टमार्टम को भिजवाया है। शुक्रवार शाम करीब छह बजे गांव नगला वामन, राया निवासी इंद्रजीत (22) बाइक लेकर राया-हाथरस रोड होकर अपने गांव जा रहा था। रास्ते में गांव सोनई के समीप सामने से आ रही रोडवेज बस चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए बाइक में टक्कर मार दी। इसके चलते बस के नीचे आने से युवक की कुचलने से मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी बिचपुरी, राया सचिन कुमार ने मौका मुआयना कर मृतक का शव पोस्टमार्टम ग्रह भेज दिया। इसकी जानकारी होने पर मृतक युवक के परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें