Tragic Accident Young Woman Dies After Being Hit by Dumper in Mathura डंपर की टक्कर से घायल युवती की मौत , Mathura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsTragic Accident Young Woman Dies After Being Hit by Dumper in Mathura

डंपर की टक्कर से घायल युवती की मौत

Mathura News - मथुरा में एक दुर्घटना में 20 वर्षीय युवती प्रीति उर्फ मुस्कान की डंपर की चपेट में आने से मौत हो गई। शुक्रवार शाम को स्कूटी सवार तीन युवतियों को डंपर ने टक्कर मारी थी। प्रीति की इलाज के दौरान शुक्रवार...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराSun, 29 Dec 2024 12:16 AM
share Share
Follow Us on
डंपर की टक्कर से घायल युवती की मौत

मथुरा। थाना महावन अंतर्गत शुक्रवार शाम मनोहरपुर रोड पर डंपर की चपेट में आने से घायल युवती की शुक्रवार देर रात उपचार के दौरान मौत हो गयी। पुलिस ने शव कब्जे में कर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। शुक्रवार शाम एक किशोरी समेत तीन युवतियों महावन की ओर से स्कूटी सवार होकर मनोहरपुर की ओर जा रही थीं। रास्ते में मिट्टी लेकर जा रहे डंपर चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए स्कूटी में टक्कर मार दी थी। इससे स्कूटी सवार किशोरी समेत तीनों घायल हो गयी थीं। इन्हें उपचार को निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। शुक्रवार देर रात उपचार के दौरान प्रीति उर्फ मुस्कान (20) की मौत हो गयी। इसकी जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मच गया। थानाध्यक्ष महावन डेजी पवार ने बताया कि हादसे में घायल युवती मुस्कान की मौत हो गयी। उसके शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया है। डंपर चालक की तलाश की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।