रक्षाबंधन पर घर जा रहे दो भाइयों की जैंत के निकट हादसे में मौत
Mathura News - गुरुग्राम से रक्षाबंधन पर सादाबाद घर जा रहे ते दो सगे भाईरक्षाबंधन पर घर जा रहे दो भाइयों की जैंत के निकट हादसे में मौत रक्षाबंधन पर घर जा रहे दो भाइय

मथुरा-दिल्ली हाइवे पर थाना जैंत के अंतर्गत वृंदा हाउस के समीप गुरुवार रात अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार सादाबाद निवासी दो भाइयों की मौत हो गई। दोनों भाई रक्षाबंधन पर गुरुग्राम से अपने घर सादाबाद जा रहे थे। वहीं एक अन्य घटना में छटीकरा फ्लाईओवर पर कार की टक्कर से सादाबाद निवासी ही एक युवक की मौत हो गई। इसकी जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिये। गांव बक्शा, सादाबाद, हाथरस निवासी दीपक (32) और तेजवीर सिंह (23) पुत्रगण रतन सिंह गुरुवार रात गुरुग्राम से बाइक लेकर हाइवे होते हुए अपने गांव जा रहे थे।
देर रात रास्ते में जैंत क्षेत्र में वृंदा हाउस के समीप अज्ञात वाहन चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए बाइक में टक्कर मार दी। इसके चलते दोनों भाई गंभीर रूप घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को उपचार को अस्पताल भिजवाया। वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसकी जानकारी होने पर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज परिजनों को सूचना दे दी। सगे भाइयों की मौत की जानकारी होने पर मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया तो गांव में मातम छा गया। सूचना पर परिजन व ग्रामीण मथुरा पहुंच गये। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिये। गुरुग्राम में करते थे कंपनी में काम नयति चौकी इंचार्ज पवन कुमार चौहान ने बताया कि दोनों भाई गुरुग्राम स्थित किसी कम्पनी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते थे। रक्षाबंधन पर्व पर कंपनी से अवकाश लेकर दोनों बाइक द्वारा अपने गांव जा रहे थे। तभी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गयी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




