Traffic Police Crackdown on Faulty Number Plates 97 Vehicles Challaned दोषपूर्ण नंबर प्लेट वाले वाहनों के हुए चालान, Mathura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsTraffic Police Crackdown on Faulty Number Plates 97 Vehicles Challaned

दोषपूर्ण नंबर प्लेट वाले वाहनों के हुए चालान

Mathura News - यातायात पुलिस ने शनिवार को सीसीटीवी चालान से बचने के लिए नंबर प्लेट में छेड़छाड़ करने वाले 97 वाहनों के चालान किए। इस अभियान के तहत हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगाने वाले चालकों के खिलाफ कार्रवाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराSun, 29 Dec 2024 12:21 AM
share Share
Follow Us on
दोषपूर्ण नंबर प्लेट वाले वाहनों के हुए चालान

यातायात नियमों को ठेंगा दिखाते हुए सीसीटीवी के चालान से बचने के लिए वाहनों की नंबर प्लेट में खेल करने वाले वाहन चालकों के शनिवार को यातायात पुलिस ने अभियान चलाकर चालान किये। इस दौरान पुलिस ने विभिन्न स्थलों पर चेकिंग की और 97 वाहनों के खिलाफ दोषपूर्ण नम्बर प्लेट के तहत चालान किये हैं। यातायात पुलिस की इस कार्यवाही से साधारण नम्बर प्लेट लगाने और हाई सिक्योरिटी प्लेट के नम्बरों को छिपाने वालों में हडकंप मच गया है। यातायात पुलिस द्वारा इस अभियान को लगातार चलाया जायेगा। बताते चलें कि महानगर में लगभग हर चौराहे-तिराहे पर सीसीटीवी लगे हुए हैं, जिनके द्वारा ट्रिपल राइडिंग, बगैर हेल्मेट और अन्य यातायात नियमों को तोड़ने पर चालान कर दिया जाता है और इसका मैसेज वाहन चालक के मोबाइल पर पहुंच जाता है। इससे बचने के लिए बहुत से वाहन चालकों ने अपने वाहन की नंबर प्लेट पर नंबरों से छेड़छाड़ कर दी है। किसी ने कोई एक नंबर हटा दिया है तो किसी ने उस पर टेप, कपड़ा या नीबू टांगकर छुपा दिया है। इसके अलावा हाइ सिक्योरिटी नंबर प्लेट के आदेश भी बहुत समय पूर्व हो चुके हैं। अर्थात वाहनों पर हाइ सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य कर दिया है लेकिन अब भी बहुत से वाहन चालकों ने हाइ सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगवायी है। इसे लेकरक हिन्दुस्तान ने प्रमुखता से गत दिनों खबर लगायी थीं।

शनिवार को इसको संज्ञान में लेते हुए एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय के निर्देशन में और एसपी ट्रेफिक मनोज यादव के पर्यवेक्षण में यातायात पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। टीआई शौर्य कुमार ने बताया कि शनिवार को दोषपूर्ण हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट वाले वाहन व साधारण नम्बर प्लेट लगाकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ चेकिंग की गयी। इस दौरान यातायात पुलिस ने करीब 97 वाहनों के चालान किये गये। प्रत्येक पर वाहन चालक पर पांच हजार का चालान किया जा रहा है। यातायात पुलिस की इस कार्रवाई से फॉल्टी नम्बर प्लेट और सााधरण नम्बर प्लेट लगाकर वाहन चलाने वालों में हड़कंप मच गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।