दोषपूर्ण नंबर प्लेट वाले वाहनों के हुए चालान
Mathura News - यातायात पुलिस ने शनिवार को सीसीटीवी चालान से बचने के लिए नंबर प्लेट में छेड़छाड़ करने वाले 97 वाहनों के चालान किए। इस अभियान के तहत हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगाने वाले चालकों के खिलाफ कार्रवाई...

यातायात नियमों को ठेंगा दिखाते हुए सीसीटीवी के चालान से बचने के लिए वाहनों की नंबर प्लेट में खेल करने वाले वाहन चालकों के शनिवार को यातायात पुलिस ने अभियान चलाकर चालान किये। इस दौरान पुलिस ने विभिन्न स्थलों पर चेकिंग की और 97 वाहनों के खिलाफ दोषपूर्ण नम्बर प्लेट के तहत चालान किये हैं। यातायात पुलिस की इस कार्यवाही से साधारण नम्बर प्लेट लगाने और हाई सिक्योरिटी प्लेट के नम्बरों को छिपाने वालों में हडकंप मच गया है। यातायात पुलिस द्वारा इस अभियान को लगातार चलाया जायेगा। बताते चलें कि महानगर में लगभग हर चौराहे-तिराहे पर सीसीटीवी लगे हुए हैं, जिनके द्वारा ट्रिपल राइडिंग, बगैर हेल्मेट और अन्य यातायात नियमों को तोड़ने पर चालान कर दिया जाता है और इसका मैसेज वाहन चालक के मोबाइल पर पहुंच जाता है। इससे बचने के लिए बहुत से वाहन चालकों ने अपने वाहन की नंबर प्लेट पर नंबरों से छेड़छाड़ कर दी है। किसी ने कोई एक नंबर हटा दिया है तो किसी ने उस पर टेप, कपड़ा या नीबू टांगकर छुपा दिया है। इसके अलावा हाइ सिक्योरिटी नंबर प्लेट के आदेश भी बहुत समय पूर्व हो चुके हैं। अर्थात वाहनों पर हाइ सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य कर दिया है लेकिन अब भी बहुत से वाहन चालकों ने हाइ सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगवायी है। इसे लेकरक हिन्दुस्तान ने प्रमुखता से गत दिनों खबर लगायी थीं।
शनिवार को इसको संज्ञान में लेते हुए एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय के निर्देशन में और एसपी ट्रेफिक मनोज यादव के पर्यवेक्षण में यातायात पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। टीआई शौर्य कुमार ने बताया कि शनिवार को दोषपूर्ण हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट वाले वाहन व साधारण नम्बर प्लेट लगाकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ चेकिंग की गयी। इस दौरान यातायात पुलिस ने करीब 97 वाहनों के चालान किये गये। प्रत्येक पर वाहन चालक पर पांच हजार का चालान किया जा रहा है। यातायात पुलिस की इस कार्रवाई से फॉल्टी नम्बर प्लेट और सााधरण नम्बर प्लेट लगाकर वाहन चलाने वालों में हड़कंप मच गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।