ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुरासोशल मीडिया पर शिक्षाधिकारी को बताया घूसखोर

सोशल मीडिया पर शिक्षाधिकारी को बताया घूसखोर

सोशल मीडिया पर शिक्षक और शिक्षक संगठनों द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग और शिक्षाधिकारियों को फिर निशाने पर लिया जा रहा है। सार्वजनिक रूप से एक शिक्षाधिकारी को घूसखोर बताया जा रहा है। फेसबुक पर की गई इस...

सोशल मीडिया पर शिक्षाधिकारी को बताया घूसखोर
Center,AgraThu, 01 Jun 2017 01:18 AM
ऐप पर पढ़ें

सोशल मीडिया पर शिक्षक और शिक्षक संगठनों द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग और शिक्षाधिकारियों को फिर निशाने पर लिया जा रहा है। सार्वजनिक रूप से एक शिक्षाधिकारी को घूसखोर बताया जा रहा है। फेसबुक पर की गई इस पोस्ट पर शिक्षक कमेंट कर शिक्षाधिकारियों को खुलेआम भ्रष्टाचारी बताने से नहीं हिचक रहे हैं। फेसबुक पर अखिल भारतीय यूटा नामक यूजर ने कुछ दिन पहले पोस्ट किया, जिसमें लिखा, खबर जनपद मथुरा से, एक खंड शिक्षाधिकारी बिना घूस के नहीं करता कोई काम, नहीं सुधरा तो उतरेगा भूषण। घूसखोरी का आरोप लगाते हुए की गई पोस्ट पर यूजर पुष्पेन्द्र सिंह चौधरी ने लिखा कि नीलकंड महादेव का अभिषेक होगा, तांडव होगा मां दुर्गा का। इसके बाद पोस्ट करने वाले यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा कि एकांत स्थान पर मिलने की आदत है, इस घूसखोर को। एक अन्य यूजर विनीत पाराशर ने लिखा, सस्पेंड बहाली के खेल में एक बाबू के द्वारा लिए हैं 30-30 हजार रुपये। शिक्षाधिकारियों के खिलाफ सार्वजनिक रूप से ऐसे आरोप लगाते हुए पहली बार पोस्ट नहीं हुई है, लेकिन शिक्षा विभाग द्वारा कोई कार्रवाई न किए जाने से शिक्षक और संगठनों के हौसले बढ़े हुए हैं। एबीएसए चंद्रभूषण प्रसाद ने बताया कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। देखने के बाद आगे की कार्रवाई करेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें