ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुरापत्नी को बदनाम किए जाने से तंग व्यक्ति ने की आत्महत्या

पत्नी को बदनाम किए जाने से तंग व्यक्ति ने की आत्महत्या

नौहझील। थाना क्षेत्र के गांव नूरपुर (भंमरोला) में एक व्यक्ति ने अपने पत्नी को कुछ लोगों द्वारा बदनाम किए जाने से तंग आकर आत्महत्या कर ली। मृतक के पिता ने गांव के ही तीन लोगों को नामजद करते हुए थाना...

पत्नी को बदनाम किए जाने से तंग व्यक्ति ने की आत्महत्या
हिन्दुस्तान टीम,मथुराTue, 14 Jul 2020 07:34 PM
ऐप पर पढ़ें

थाना क्षेत्र के गांव नूरपुर (भंमरोला) में एक व्यक्ति ने अपने पत्नी को कुछ लोगों द्वारा बदनाम किए जाने से तंग आकर आत्महत्या कर ली। मृतक के पिता ने गांव के ही तीन लोगों को नामजद करते हुए थाना नौहझील में रिपोर्ट लिखाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई आरम्भ कर दी है।थाना नौहझील क्षेत्र के गांव नूरपुर में सुबह करीब 5 बजे महिलाएं जंगल में शौच इत्यादि के लिए गई हुई थीं। उन्होंने देखा कि पेड़ पर कोई व्यक्ति लटका हुआ है। महिलाओं ने गांव में आकर सूचना दी और पुलिस को सूचना दी तो पता चला कि गांव के ही दिगंबर ने पेड़ से लटक कर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के पिता लच्छी ने रिपोर्ट लिखाते हुए कहा है कि गांव के ही करूटी और उसका बेटा नितेश और गांव का ही एक व्यक्ति होडल उसकी पुत्रवधू को फोन करके परेशान किया करते थे। फोन पर वह फिजूल की बातें करते थे। उन्होंने बदनामी के डर से गांव में किसी से चर्चा नहीं की और करूटी आदि से कहा कि इस तरह उनकी पुत्रवधू को फोन करके परेशान न किया करें मगर वे लोग नहीं माने। इसे लेकर दिगंबर परेशान था। जब उन लोगों को समझाया जाता तो वे लोग धमकाते थे कि हम तुम्हें सामाजिक रूप से पूरी तरह बदनाम कर देंगे। इन सब हालातों से तंग आकर दिगंबर ने आत्महत्या करने का निर्णय लिया और अपनी जीवन लीला को हमेशा के लिए समाप्त कर दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के पिता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और शीघ्र ही दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें