ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुराखेलो इंडिया से गांव-गांव हो रही खेलकूद प्रतियोगिताएं

खेलो इंडिया से गांव-गांव हो रही खेलकूद प्रतियोगिताएं

युवा कार्यक्रम व खेल विभाग के तत्वावधान में शुक्रवार को ब्लॉक परिसर में युवक व महिला मंगल दल को खेल सामिग्री वितरित की गई। ब्लॉक प्रमुख सत्यपाल...

खेलो इंडिया से गांव-गांव हो रही खेलकूद प्रतियोगिताएं
हिन्दुस्तान टीम,मैनपुरीFri, 06 May 2022 05:30 PM
ऐप पर पढ़ें

युवा कार्यक्रम व खेल विभाग के तत्वावधान में शुक्रवार को ब्लॉक परिसर में युवक व महिला मंगल दल को खेल सामिग्री वितरित की गई। ब्लॉक प्रमुख सत्यपाल सिंह यादव व बीडीओ यदुवीर सिंह ने वालीबॉल किट वितरित की। किट पाकर युवाओं के चेहरों पर खुशी देखी गई। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि सरकार खिलाड़ियों को खेलकूद के लिए प्रोत्साहन दे रही है। मौजूदा समय में खेल आजीविका का मुख्य स्रोत बन चुका है। सरकार खेलो इंडिया के माध्यम से गांव-गांव खेलों को पहुंचाने का काम कर रही है। जिसके तहत खिलाड़ियों की प्रतिभा निखरकर सामने आ रही हैं।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें