ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुरातीन चिकित्सकों को मिला अधिक वेतन, ऑडिट टीम ने की आपत्ति

तीन चिकित्सकों को मिला अधिक वेतन, ऑडिट टीम ने की आपत्ति

मथुरा। स्वास्थ्य विभाग में तीन चिकित्सकों को अधिक वेतन दे दिया गया। इस पर ऑडिट टीम ने आपत्ति की है। पत्र के बाद स्वास्थ्य विभाग की सक्रियता बढ़ गई...

तीन चिकित्सकों को मिला अधिक वेतन, ऑडिट टीम ने की आपत्ति
हिन्दुस्तान टीम,मथुराThu, 30 Jan 2020 07:54 PM
ऐप पर पढ़ें

स्वास्थ्य विभाग में तीन चिकित्सकों को अधिक वेतन दे दिया गया। इस पर ऑडिट टीम ने आपत्ति की है। पत्र के बाद स्वास्थ्य विभाग की सक्रियता बढ़ गई है। प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक एवं चिकित्सकों से पूछताछ की जा रही है। इनसे वसूली भी की जा सकती है।पिछले दिनों जनपद के किशनपुर,सौंख खेड़ा एवं चौमुहां में तैनात एक-एक डाक्टर को सांतवें वेतन आयोग का लाभ पिछले दिनों दिया गया। यह लाभ की धनराशि इनके खाते में ट्रांसवर कर दी गई। हाल ही में लखनऊ से आई ऑडिट टीम ने जांच के दौरान इस पर आपत्ति की। उक्त धनराशि डाक्टरों को क्यों दी गई। ऑडिट आपत्ति के बाद स्वास्थ्य विभाग के अफसरों की सक्रियता बढ़ गई है। प्रभारी एवं संबंधित चिकित्सकों से इस बारे में पक्ष जाना जा रहा है। यदि इसका कोई शासनादेश है तो उपलब्ध कराएं। प्रशासनिक अधिकारी डा.अनुज यादव के अनुसार ऑडिट टीम ने तीन चिकित्सकों को अधिक पैसे देने पर आपत्ति की है। चिकित्सकों से उनका पक्ष जाना जा रहा है। यदि गलती से पैसा ट्रांसफर हो गया है तो उनसे रिकवरी होगी। सीएमओ डा.शेर सिंह के अनुसार इसकी रिपोर्ट मांगी गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें