ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुराइस बार ब्रज फाउंडेशन को एसडीएम सदर ने दिया नोटिस

इस बार ब्रज फाउंडेशन को एसडीएम सदर ने दिया नोटिस

सदर तहसील के जैंत स्थित जयकुंड में कराए गए कार्यों को लेकर द ब्रज फाउंडेशन संस्था को एसडीएम सदर क्रांतिशेखर सिंह ने नोटिस जारी किया है। एसडीएम ने चेतावनी दी है कि कुंडों में पायी गई विसंगतियों को दूर...

इस बार ब्रज फाउंडेशन को एसडीएम सदर ने दिया नोटिस
हिन्दुस्तान टीम,मथुराWed, 23 May 2018 12:27 AM
ऐप पर पढ़ें

सदर तहसील के जैंत स्थित जयकुंड में कराए गए कार्यों को लेकर द ब्रज फाउंडेशन संस्था को एसडीएम सदर क्रांतिशेखर सिंह ने नोटिस जारी किया है। एसडीएम ने चेतावनी दी है कि कुंडों में पायी गई विसंगतियों को दूर कर कुंडों का मूल स्वरूप प्रदान करें, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी।

मंगलवार को संस्था को जारी किए गए नोटिस में कहा गया है कि जैंत के जयकुंड में सौंदर्यीकरण के कार्यों में गायों के पानी पीने की कोई व्यवस्था नहीं की गई। मौके पर कुंड पर ताला लगा मिला। सौदंर्यीकरण भी जनता की भावना के अनुसार नहीं किया गया। तहसीलदार मथुरा के निरीक्षण में पर्यावरण के दृष्टिगतण विसंगतियां पायी गईं। इनके संबंध में जवाब मांगा गया है। एसडीएम ने विसंगतियों के निस्तारण न होने की दशा में कार्रवाई कराए जाने की चेतावनी दी है।

ये मिली विसंगतियां

1-कुंड में बोरिंग से जलस्तर बढ़ाया जाता है, जिससे भूगार्भिक जल स्रोत में कमी आ रही है। जबकि मथुरा जनपद पहले ही ड्राई जोन घोषित है।

2-पहले कुंड में जलमग्न रहने योग्य क्षेत्रफल में संस्था द्वारा कराए सौंदर्यीकरण के बाद दो तिहाई तक कमी आ गई है।

3-गायों व पशुओं के पीने के पानी की व्यवस्था को समाप्त कर दिया गया।

4-कुंड की खुदाई के दौरान जो मिट्टी निकाली गई, वह मिट्टी कहां गई। यदि बेची गई तो उसका विवरण क्या है।

5-कुंड की खुदाई से पूर्व क्या मिट्टी खनन की अनुमति ली गई।

6-कुंड की खुदाई के दौरान क्या कोई पुरातत्व महत्व की मूर्ति या वस्तु निकली थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें