ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुरापरिक्रमा मार्ग पर रहेगी तीसरी आंख की नजर

परिक्रमा मार्ग पर रहेगी तीसरी आंख की नजर

वृंदावन। पंचकोसीय परिक्रमा में सीसीटीवी कैमरे स्थापित कराने का तेजी पकड़ने लगा...

परिक्रमा मार्ग पर रहेगी तीसरी आंख की नजर
हिन्दुस्तान टीम,मथुराTue, 28 May 2019 08:12 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर में आने वाले श्रद्धालुओं एवं स्थानीय लोगों की सुरक्षा की दृष्टि से केंद्र सरकार की हृदय परियोजना के तहत ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा पंचकोसीय परिक्रमा में सीसीटीवी कैमरे स्थापित कराने का तेजी पकड़ने लगा है। मंगलवार को एसपी (क्राइम) ने सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के कार्य का निरीक्षण किया।बता दें कि केंद्र सरकार की हृदय परियोजना अंतर्गत पंचकोसीय परिक्रमा मार्ग एवं प्रमुख मठ-मंदिरों के आसपास आने-जाने वालों एवं जाम की स्थिति पर नजर रखने के उद्देश्य से कार्यदायी संस्था गुरुजी टैक्नोलॉजी के माध्यम से प्रथम चरण में परिक्रमा मार्ग में लगे पुराने टावरों पर लगे कैमरों को हटाकर नए कैमरे स्थापित किए जा रहे हैं साथ ही 3-4 नए टावर भी खड़े किए जाएंगे। इन पर करीब 60 सीसीटीवी कैमरे लगेंगे। कंट्रोल रुम कोतवाली में बनाया जा रहा है। मंगलवार को निरीक्षण के लिए पहुंचे एसपी (क्राइम) अशोक कुमार मीणा ने परिक्रमा मार्ग में लगाए जा रहे कैमरों एवं कंट्रोल रुम में चल रहे कार्य को परखा। कंपनी के निदेशक सुधांशु भाटिया ने पूरे प्रोजेक्ट की जानकारी दी। इस दौरान उनके साथ सीओ (रिफाइनरी) राकेश कुमार, कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार दुबे आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें