ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुराकोरोना के नाश को महायज्ञ में दी आहुति

कोरोना के नाश को महायज्ञ में दी आहुति

वृंदावन। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के तत्वावधान में परशुराम पार्क स्थित भगवान परशुराम मंदिर में गुप्त नवरात्र की सप्तमी को कोरोना महामारी नाशक महायज्ञ का वर्चुअल आयोजन किया...

कोरोना के नाश को महायज्ञ में दी आहुति
हिन्दुस्तान टीम,मथुराSat, 27 Jun 2020 07:22 PM
ऐप पर पढ़ें

अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के तत्वावधान में परशुराम पार्क स्थित भगवान परशुराम मंदिर में गुप्त नवरात्र की सप्तमी को कोरोना महामारी नाशक महायज्ञ का वर्चुअल आयोजन किया गया।अध्यक्ष आचार्य रामविलास चतुर्वेदी ने कहा कि आज के समय में कोरोना आपदा पूरे संसार के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। भारत समेत सभी देशों की आर्थिक गतिविधियां स्थिर प्राय: हो गई हैं। इसके कारण समाज का हर वर्ग परेशान है। इस कोरोना महामारी के विनाश के लिए शनिवार को महायज्ञ में आहुति दी गई। बताया कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान महासभा द्वारा विभिन्न कार्यों के माध्यम से समाज की सेवा की है, जिसमें भोजन, सूखा राशन, ग्लब्स मास्क, साबुन आदि का वितरण लगभग 41 दिन तक लगातार किया गया। महायज्ञ के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से अद्भुत संदेश दिया। भगवान परशुराम से प्रार्थना की गई कि जिस तरह से उन्होंने धरती से अधर्मी आतताइयों का संहार किया उसी तरह से कोरोना वायरस का संहार करें। इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रवक्ता बिहारीलाल वशिष्ठ, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अतुलकृष्ण गोस्वामी, गोकुलचंद गोस्वामी, राजेंद्र महाराज, प्रदीप गोस्वामी, अनिरुद्ध शास्त्री, रामरतन शास्त्री आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें