ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मथुराबच्चों के संस्कारवान होने से होगा देश मजबूत : राजेन्द्र

बच्चों के संस्कारवान होने से होगा देश मजबूत : राजेन्द्र

बच्चों के संस्कारवान होने से होगा देश मजबूत : राजेन्द्र फरह। मखदूम में सूर्या फाउंडेशन के तत्वावधान में संस्कार शिविर के समापन के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसमें स्मारक...

बच्चों के संस्कारवान होने से होगा देश मजबूत : राजेन्द्र
Center,AgraThu, 01 Jun 2017 01:04 AM
ऐप पर पढ़ें

बच्चों के संस्कारवान होने से होगा देश मजबूत : राजेन्द्र फरह। मखदूम में सूर्या फाउंडेशन के तत्वावधान में संस्कार शिविर के समापन के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसमें स्मारक समिति के निदेशक राजेन्द्र सिंह ने कहा कि अभिभावक अपने बच्चों को संस्कारवान बनाएं। इस मामले में फाउंडेशन मील का पत्थर सिद्ध हो रहा है। विधायक पूरन प्रकाश ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं। पौधों की तरह इनको भी संस्कारों से पोषण करना जरूरी हैं। पींगरी में भी सात दिवसीय शिविर का समापन हुआ। फाउंडेशन के बृजक्षेत्र प्रमुख पुरुषोत्तम ने कहा कि बच्चों को संस्कारित करने में सबसे बड़ी भूमिका मां-बाप की होती है। इस मौके पर कमल, पवन, हरिओम, पुष्पेन्द्र, नरेश, रमेश, दिनेश, श्याम, अजय, कृष्णगोपाल, जागेश्वर, गजेन्द्र पूर्व प्रधान फतिहा, सौदान सिंह, ठा. केके सिंह, सुरेश सिंह चौहान, पोहप सिंह, पारस, राकेश, रोहताश, अजयपाल, घनश्याम, धर्मेन्द्र प्रधान बरारी आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें